{"_id":"6947bbb5a5a828a678094cb7","slug":"video-janadesh-parv-will-be-celebrated-in-janjgir-champa-jp-nadda-will-be-in-attendance-2025-12-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा में छत्तीसगढ़ में BJP सरकार के 2 साल पूरे होने पर मनाया जाएगा जनादेश परब, जेपी नड्डा होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा में छत्तीसगढ़ में BJP सरकार के 2 साल पूरे होने पर मनाया जाएगा जनादेश परब, जेपी नड्डा होंगे शामिल
जांजगीर चांपा जिले के पुलिस ग्राउंड में छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल कार्यकाल पूरे होने पर जनादेश परब मनाया जाएगा। 22 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा शामिल होंगे उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित मंत्री मण्डल,संसद,विधायक भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को गृह प्रवेश की चाबी ,विभागों के स्टॉल भी लगाए गए, 50 हजार कुर्सी लगाई गई,सुरक्षा में 900 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरा होने पर 22 दिसंबर को जनादेश परब मनाया जायगा, इस कार्यक्रम मे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होंगे,, पुलिस लाइन जांजगीर मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रदेश के विकास की गाथा जनता के सामने रखी जायगी। प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम मे प्रदेश भर के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को गृह प्रवेश मे लिए मकान की चाबी भी सौपी जाएगी, और शिवरी नारायण धार्मिक पर्यटन स्थल को सुंदर बनाने की दिशा मे पहल की जायगी। मुख्यमंत्री साय के सुशासन के दो वर्ष पूरा होने पर राज्य सरकार ने एक नया स्लोगन दिया है, जिसे "जनादेश परब विश्वास, निर्माण और गौरव का नाम दिया गया है" राज्य सरकार के दो साल की उपलब्धियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार के सभी मंत्री विधायक और जनप्रतिनिधि एक साथ एक मंच मे नजर आयंगे,, जनादेश परब को सफल और गरिमा मयी बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग़ ख़ास तैयारी मे जुट गई है, कलेक्टर और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर विभागीय स्टालो के माध्यम से शासन की योजना का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए,वही कार्यक्रम मे शामिल होने वाले जनप्रतिनिधि और आम जनता के कार्यक्रम स्थल मे कोई समस्या ना हीं इस पर विशेष निर्देश दिए है। राज्य सरकार के दो साल पूरा होने के बाद जांजगीर चाम्पा जिला मे आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को लेकर जांजगीर वासियो मे खासा उत्साह है इस कार्यक्रम के बाद प्रदेश के विकास के साथ साथ जांजगीर चाम्पा जिला मे विकास का नया अध्याय की शुरुआत होने की उम्मीद जताई जा रही है। जनसभा के लिए तीन डोम लगाई गई है जिसमें 50 हजार से अधिक कुर्सी बैठने के लिए लगाई गई। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है जिसमें बिलासपुर संभाग से 900 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती पंडालों,सड़को के चौक चौराहों,पार्किंग एरिया में लगाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय ने बताया कि अन्य जिलों से आने वाले लोगों के लिए कार्यक्रम स्थल के 500 मीटर की दूरी पर है 19 जगहों को पार्किंग बनाया गया है। जहां अपनी वाहन बाइक को पार्क कर कार्यक्रम में आ सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।