Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
accused of assaulting employees at transport checkpost arrested and sent jail
{"_id":"68e369f3bb8c2f940a00dab6","slug":"video-accused-of-assaulting-employees-at-transport-checkpost-arrested-and-sent-jail-2025-10-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"बलरामपुर रामानुजगंज: परिवहन चेकपोस्ट पर कर्मचारियों से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए सलाखों के पीछे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलरामपुर रामानुजगंज: परिवहन चेकपोस्ट पर कर्मचारियों से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए सलाखों के पीछे
बलरामपुर रामानुजगंज के धनवार स्थित आरटीओ चेकपोस्ट पर शासकीय कर्मचारियों से मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को भी हिरासत में लेकर संबंधित कार्यवाही की गई है। बीती चार अक्तूबर को परिवहन उप निरीक्षक भूषण ध्रुव ने थाना बसंतपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि वे अपने सहकर्मी परिवहन उप निरीक्षक सिद्धार्थ पटेल, प्रधान आरक्षक कौशल साहू व ड्राइवर ओम प्रकाश राजवाड़े के साथ चेकपोस्ट पर ड्यूटी कर रहे थे। रात्रि करीब 10:10 बजे सात से आठ व्यक्ति, जिनमें चंदन यादव, कैलाश यादव, उपेन्द्र उर्फ गोलू यादव सहित अन्य शामिल थे। चेकपोस्ट पर पहुंचे और पूर्व विवाद को लेकर गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगे। हमलावरों ने आरटीओ कार्यालय में घुसकर परिवहन निरीक्षक महेन्द्र सिंह कुलदीप के कक्ष में भी गाली-गलौज और मारपीट की, जिससे शासकीय कार्य बाधित हुआ। आरोपी आरटीओ आवासीय परिसर में भी घुस गए और वहां मौजूद अन्य स्टाफ के साथ भी बदसलूकी की।
गिरफ्तार आरोपी:
कैलाश यादव, निवासी बसंतपुर
उपेन्द्र उर्फ गोलू यादव, निवासी प्रेमनगर
रंजन रवि
पुलिस की गई पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि पूर्व में एक अक्तूबर 2025 को चंदन यादव द्वारा तेज गति से पिकअप वाहन चलाकर बैरिकेड पर चढ़ा दिया गया था। जिससे विवाद की शुरुआत हुई थी। उसी रंजिश के चलते चार अक्तूबर को सभी आरोपी एक राय होकर आरटीओ चेकपोस्ट पहुंचे और शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट की।
प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के दौरान साक्ष्य एकत्र कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारी/कर्मचारी
निरीक्षक जितेन्द्र सोनी
उप निरीक्षक रघुनाथ सिंह मरावी
सउनि. धनसिंह सांडिल्य
प्र.आर. पंकज पोर्ते
आरक्षक विवेक कुमार
आरक्षक अनिल पण्डवार
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।