Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Congress attacks BJP government in Kondagaon alleges disappearance of over 5 lakh cows
{"_id":"68dd21dd884967e37e05c46e","slug":"video-congress-attacks-bjp-government-in-kondagaon-alleges-disappearance-of-over-5-lakh-cows-2025-10-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोंडागांव में कांग्रेस का भाजपा सरकार पर हमला, 5 लाख से अधिक गायों के गायब होने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोंडागांव में कांग्रेस का भाजपा सरकार पर हमला, 5 लाख से अधिक गायों के गायब होने का आरोप
छत्तीसगढ़ में पिछले पौने दो सालों में पांच लाख से अधिक गोवंश गायब हो गए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के कांग्रेस सरकार की गौठान और गोबर खरीदी योजना को बंद कर दिया, जिसके चलते बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई और तस्करी बढ़ी। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और कार्यकर्ताओं की जानकारी के मुताबिक, लगभग 2500 से अधिक गायें भूख, दुर्घटना और जहरीले पदार्थ खाने से मारी गईं। इसमें अकेले 850 से अधिक गायें सड़कों पर कुचल कर मरीं, जबकि करीब 1200 भूख-प्यास से तड़पकर जान गंवा बैठीं। बताया गया कि गांव और शहरों में पशुओं की संख्या दो साल में 40 फीसदी तक घट गई है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा शासन में गायों की तस्करी बढ़ी और लाखों मवेशी यूपी व महाराष्ट्र के स्लॉटर हाउस तक पहुंचा दिए गए। साथ ही, इलेक्ट्रोल बांड खुलासे का हवाला देते हुए कहा गया कि भाजपा ने बीफ निर्यातक कंपनियों से चंदा लिया। कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक बन चुका है, जिससे हर साल अरबों डॉलर की कमाई हो रही है। कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार प्रदेश से गायब पांच लाख गोवंश पर जवाब दे और 2023 से पहले संचालित सभी 10,800 गौठानों को पुनः शुरू कर चारा-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करे। पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार दिखावे के लिए गो अभ्यारण्य और गोधाम की घोषणा करती रही, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।