Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Five arrested in Jashpur for getting a policeman on duty bitten by a pet dog
{"_id":"685242ef8479e19899017d72","slug":"video-five-arrested-in-jashpur-for-getting-a-policeman-on-duty-bitten-by-a-pet-dog-2025-06-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"जशपुर में अनोखा मामला: फरियादी से मारपीट, पुलिसकर्मी को कुत्ते से कटवाया, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जशपुर में अनोखा मामला: फरियादी से मारपीट, पुलिसकर्मी को कुत्ते से कटवाया, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
बगीचा थाना परिसर में एक बेहद अजीब और गंभीर मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों ने न केवल एक फरियादी से मारपीट की, बल्कि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को अपने पालतू कुत्ते से कटवाया। पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिला और दो पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला बीते 16 जून की रात करीब 12 बजे का है। बगीचा निवासी दीपक जयसवाल मारपीट की शिकायत लेकर थाना पहुंचा था। तभी वहां निवासी झारखंड के हजारीबाग जिले के रहने वाले, वर्तमान में बगीचा बस स्टैंड पारा वार्ड नंबर 07 में रह रहे जाकिर हुसैन व उनके परिवार के सदस्य थाना पहुंचे और फरियादी दीपक जयसवाल व उसके साथियों से हाथापाई करने लगे। थाने में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक धनेश्वर राम ने जब आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस झूमा-झटकी में आरक्षक गिर पड़े। तभी आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते को इशारा कर पुलिसकर्मी को काटने के लिए उकसाया, जिससे कुत्ते ने आरक्षक धनेश्वर राम के पैर में गंभीर रूप से काट लिया। अन्य पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर आरोपी भाग निकले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी संतलाल आयाम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर सुबह रेड कार्रवाई की गई और सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
1. जाकिर हुसैन (55)
2. सागीर हुसैन (22)
3. रिजवाना खातून (42)
4. सहेला खातून (23)
5. सबीना खातून (25)
सभी आरोपी मूलतः कोरिया कर्मा, थाना बरही, जिला हजारीबाग (झारखंड) के निवासी हैं।आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 118(1), 191(2), 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस पर हमला करने और कानून व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।