राजनांदगांव शहर के दिग्विजय स्टेडियम में आगामी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण अभ्यास सत्र में जिला कलेक्टर जितेंद्र यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। रिहर्सल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मंच संचालन, परेड की तैयारियों और झांकियों के प्रदर्शन का गहन अवलोकन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे, जो ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे।
तैयारियों का जायजा और आगामी कार्यक्रम
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिग्विजय स्टेडियम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आज आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल का मुख्य उद्देश्य सभी व्यवस्थाओं को अंतिम समय में परखना और किसी भी संभावित कमी को दूर करना था। कलेक्टर जितेंद्र यादव ने तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि परेड, बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न विभागों की झांकियों का रिहर्सल बहुत अच्छे से संपन्न हुआ है। उन्होंने बताया कि लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें भी आयोजित की गई हैं ताकि गणतंत्र दिवस का यह राष्ट्रीय पर्व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जा सके। इस अभ्यास में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।
व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान
इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों पर विशेष जोर दिया गया है। परेड में भी विभिन्न टुकड़ियां अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं। कलेक्टर जितेंद्र यादव ने यह भी सुनिश्चित किया कि समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था और अन्य लॉजिस्टिक संबंधी सभी इंतजाम पुख्ता हों। इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है ताकि राजनांदगांव में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके। सभी अधिकारी और कर्मचारी समर्पित भाव से जुटे हुए हैं ताकि यह समारोह सभी के लिए यादगार बने।