Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Faridabad News
›
VIDEO : MLA Moolchand Sharma held a meeting regarding cleanliness, drinking water and property tax in Ballabgarh
{"_id":"672deab86d729cfc5108dd5a","slug":"video-mla-moolchand-sharma-held-a-meeting-regarding-cleanliness-drinking-water-and-property-tax-in-ballabgarh","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बल्लबगढ़ में साफ सफाई, पीने के पानी और प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर विधायक मूलचंद शर्मा ने की बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बल्लबगढ़ में साफ सफाई, पीने के पानी और प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर विधायक मूलचंद शर्मा ने की बैठक
बल्लबगढ़ में साफ सफाई, सिवरेज, पीने के पानी और प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री और बल्लबगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने नगर निगम बल्लबगढ़ जॉन के दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि बल्लभगढ़ की जनता को टैक्स जमा करने और प्रॉपर्टी आईडी बनाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए, विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह भी चेताया है कि अगर किसी भी व्यक्ति से काम की एवज में पैसे लेने देने की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा नगर निगम टेक्स विभाग के साथ साथ बल्लबगढ़ विधानसभा के सभी जूनियर इंजीनियर के साथ भी बैठक की। बैठक में नगर निगम बल्लभगढ़ जॉन के ज्वाइंट कमिश्नर करण सिंह भदोरिया,ज्वाइंट कमिश्नर सुनीता, कार्यकारी अभियंता ओमदत्त सहित जेई मौजूद रहे।
विधायक श्री शर्मा ने अधिकारियों से नगर निगम जॉन बल्लबगढ़ की नई इमारत के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी वार्ड के अधिकारियों को अपने-अपने वार्डों में चल रहे विकास कार्य के साथ-साथ साफ सफाई व्यवस्था और सिवरेज व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ की जनता को मूलभूत सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से बैठक में कहा कि बल्लबगढ़ में नए विकास कार्यों को लेकर अपने अपने वार्डो में निरीक्षण करे और उनका एस्टीमेट बनाकर सरकार को भेजने का काम करें ताकि शहर में विकास कार्यों को तेज गति देकर पूरा कराया जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।