{"_id":"6871121c688d1f8b7f0b0582","slug":"video-animal-dies-due-to-electric-shock-in-mussoorie-2025-07-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"गाजियाबाद में बिजली बनी मौत: करंट की चपेट में आकर पशु की मौत, विद्युत विभाग के खिलाफ केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजियाबाद में बिजली बनी मौत: करंट की चपेट में आकर पशु की मौत, विद्युत विभाग के खिलाफ केस
मसूरी गांव के मैन रोड पर एलटी लाइन के करंट की चपेट में आकर एक पशु की मौत हो गई, पशु मालिक ने विधुत विभाग के उपखंड अधिकारी व अवर अभियन्ता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पशु चिकित्सक से भैंस का मेडिकल परिक्षण कराया है।
बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज़ हैं। ग्रामीण।शुक्रवार को भी 8 घन्टों के बाद आपूर्ति हुई बहाल। एचआरएम बिजलीघर से मसूरी क्षेत्र को विधुत आपूर्ति की जाती है। गांव के मैन रोड स्थित दीवान अस्पताल के सामने शुक्रवार सुबह 7 बजे एलटी लाइन के लगे एक लोहे के बिजली पोल में करंट उतरने से उसकी चपेट में आकर मजदूर की कीमती भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, भैंस को बचाते हुए शुक्र रहा कि मजदूर बच गया। ग्राम मसूरी निवासी भूरे पुत्र अजीज अहमद शुक्रवार सुबह 7 बजे अपनी दो भैंसों को लेकर जंगल में रोज की तरह चराने ले जा रहे थे,जब भूरे भैसों को लेकर दीवान अस्पताल के पास पहुंचे तो इनकी एक भैंस पीछे चल रही थी तो भैंस उस लोहे के पोल के नजदीक से निकली मगर भैंस लोहे के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आकर वहीं गिर गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई,पशु मालिक ने जैसे ही भैंस को बचाने की कोशिश की तो उसे भी करंट लगा।तभी वहां से गुजर रहे युवकों ने भैंस को पोल के पास से खींचकर अलग किया मगर तबतक भैंस की मृत्यु हो गई।भैंस मालिक भूरे ने बताया कि वह भैंस को कुछ दिन पूर्व ही 1 लाख 55 हजार रुपए में खरीदकर लाया था और वह प्रतिदिन 14 लीटर दूध देती थी, जिससे परिवार का पालन-पोषण होता था। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि उस पोल में पहले भी कई बार करंट उतर चुका है अभी 3-4 दिन पहले एक युवक को भी करंट लग गया था जिसकी जान बाल-बाल बची थी।इससे पहले भी एक मासूम बच्ची की इसी पोल में करंट उतरने से मृत्यु हो चुकी है।
क्षेत्र वासियों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत भी की है,लेकिन विभाग द्वारा अब तक कोई समाधान नहीं किया गया।अवर अभियन्ता मनोज कुमार ने बताया कि एलटी लाइन के एबीसी कंडक्टर की पीवीसी कट जाने से लोहे के पोल में करंट उतरने से ही ये हादसा हो गया है।ग्राम मसूरी के प्रधान शहजाद चौधरी ने बताया कि इस मामले की जानकारी उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह को दे दी गई है।एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में जांच कराकर पीड़ित व्यक्ति को विभागीय सहायता दिलाई जाएगी।एसडीओ प्रकाश सिंह ने भी पुष्टि की कि इस मामले में फॉर्म-44 भरकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और करंट युक्त पोल सहित अन्य संभावित खतरों की भी जल्द जांच कर कार्रवाई की जाएगी।भैंस मालिक मसूरी निवासी भूरे पुत्र अजीज अहमद ने लापरवाह विधुत विभाग के उपखंड अधिकारी व अवर अभियन्ता के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।उधर,गांव मसूरी में उमस भरी गर्मी के चलते विधुत आपूर्ति को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।युनुस,मुन्काद,सुनील,इमरान,नजर मौहम्मद व रिजवान का कहना है कि पिछली कई रातों में बिजली आपूर्ति मुश्किल से 4-5 घन्टे हो रही है वह भी टुकडों में आपूर्ति होने का कोई औचित्य नहीं है।शुक्रवार को भी आपूर्ति सुबह 7 बजे बाधित होकर दोपहर 3 बजे बहाल हुई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।