Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Amar Ujala Foundation organised blood donation camp in Surajpur with Govt Institute Medical Sciences
{"_id":"68dd1be1dbf85bae620c7d68","slug":"video-amar-ujala-foundation-organised-blood-donation-camp-in-surajpur-with-govt-institute-medical-sciences-2025-10-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"ग्रेनो: सूरजपुर में जिंदगियां बचाने को आगे आई पुलिस, रक्तदान कर बने महादानी; जानें क्या बोले अपर पुलिस आयुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेनो: सूरजपुर में जिंदगियां बचाने को आगे आई पुलिस, रक्तदान कर बने महादानी; जानें क्या बोले अपर पुलिस आयुक्त
नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 01 Oct 2025 05:47 PM IST
Link Copied
सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के सहयोग से आयोजित शिविर का उद्घाटन अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार पांडेय, आईपीएस ने किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों सहित स्वैच्छिक रूप से शिविर में पहुंचे 42 ने रक्तदान किया। अपर पुलिस आयुक्त अजय कुमार पांडेय ने कहा कि राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होेंने कहा कि इसके माध्यम से जीवन को बचाया जा सकता है। रक्त की जरुरत पूरी होने से परिवारों की खुशियां लौटाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान केवल आपकी रक्षा ही नहीं करते बल्कि सामाजिक कार्यों में भी जिम्मेदारी से भाग लेते हैं। इसका ही नतीजा है कि कहीं भी रक्त की जरुरत होने पर आपको पुलिस के जवान तैयार मिलेंगे।
डीसीपी मुख्यालय रवि शंकर निम, आईपीएस ने कहा कि हमें समाज की सेवा के लिए आगे आना ही होगा। जिससे विकसित भारत का सपना पूरा हो सके। वहीं डीसीपी लाइन शैलेन्द्र कुमार सिंह, आईपीएस ने कहा कि कई हमारे ऐसे जवान हैं जो 15 बार से अधिक रक्तदान कर चुके हैं। आरक्षी जोगेंद्र सिंह खुद 16वीं बार रक्तदान किया है। वह दूसरों के लिए मिसाल बन रहे हैं। इस मौकेे पर आरआई पुलिस लाइन सुरेश राय, जिम्स से डॉ शिप्रा, डॉ रोशनी, कल्याण भाटी, उमा अवस्थी, मोहित कुमार, सोनू यादव आदि मौजूद रहे। इस मौके पर ओमेगा-1 सेक्टर स्थित यथार्थ अस्पताल के सहयोग से अमर उजाला फाउंडेशन ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें डॉ. सोनू तिवारी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनाना होगा। पुलिसकर्मियों ने आंखों की जांच, बीपी, शुगर के साथ कई जांच कराईं। फेफड़ों की सेहत को भी स्वास्थ्य शिविर में परखा गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।