Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Ambala News
›
Twin sisters from Thambad, Ambala shine in cross-country race; selected for national competition
{"_id":"68df6ea751ac016d8e023d85","slug":"video-twin-sisters-from-thambad-ambala-shine-in-cross-country-race-selected-for-national-competition-2025-10-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"क्रॉस कंट्री रेस में छाईं अंबाला के थंबड़ की जुड़वां बहनें, नेशनल के लिए हुआ चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्रॉस कंट्री रेस में छाईं अंबाला के थंबड़ की जुड़वां बहनें, नेशनल के लिए हुआ चयन
समीपवर्ती गांव थंबड़ की दो जुड़वां बहनों ने प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान हासिल कर नाम रोशन किया है। फरीदाबाद में पिछले दिनों हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में क्रॉस कंट्री रेस में जहां एक बहन ने छठा स्थान हासिल किया, वहीं दूसरी ने 15वां स्थान पाया। थंबड़ के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा भारती ने बताया कि पांचवीं कक्षा से खेलों में रूची हुई। पहली बार खंड स्तर पर सरकपुर खेल स्टेडियम में क्रॉस कंट्री रेस में भाग लिया और वहां से जिला स्तर पर उसका चुनाव हुआ।
जिला स्तर पर भी उसने प्रतियोगिता जीती। इसके बाद वह लगातार जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लेती रहीं। पिछले दिनों फरीदाबाद में एसजीएफआई के तहत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई। जिसमें सभी जिलों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। भारती और उसकी जुड़वां बहन आरती ने भी 4 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस में भाग लिया।
जिसमें भारती ने छठा स्थान हासिल कर नेशनल के लिए क्वालिफाई किया, वहीं उसकी बहन आरती 15वें स्थान पर रही। उसने बताया कि क्रॉस कंट्री रेस में कुल 60 खिलाड़ी उनके साथ दौड़े। इसके बाद गुडगांव में उन्हें कैंप में कोचिंग दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें नेशनल गेम्स में भेजा जाएगा।
भारती और आरती ने कहा कि उनकी माता सीमा देवी गृहणी हैं और पिता दुकान चलाते हैं। खेलों में भाग लेने के लिए उनके माता-पिता के अलावा ताऊ विक्टर कुमार, कोच प्रमोद राणा और प्रिंसीपल मनभावनी भल्ला उनका हौसला बढ़ाते हैं।
गांव में खेल मैदान में कोच प्रमोद राणा निशुल्क रूप में गांव के बच्चों को कोचिंग देेते हैं। दोनों बहनों ने कहा कि उनका सपना है कि देश विदेश में वह खेलों में अपने देश का नाम रोशन करें। उन्होंने युवाओं से आह़वान किया कि वह नशे की ओर ना जाकर खेलों में भाग लें। क्योंकि खेलों से जहां भविष्य सुरक्षित बनता है और इससे शरीर भी ठीक रहता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।