Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
VIDEO : 13 councillors mobilized in Dadri and reached the Municipal Council, accusing the chairman of corruption
{"_id":"67bc2e027ecb77a21d003da4","slug":"video-13-councillors-mobilized-in-dadri-and-reached-the-municipal-council-accusing-the-chairman-of-corruption","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दादरी में लामबंद हो 13 पार्षद पहुंचे नगर परिषद, चेयरमैन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दादरी में लामबंद हो 13 पार्षद पहुंचे नगर परिषद, चेयरमैन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
चरखी-दादरी नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को 13 पार्षद लामबंद होकर चेयरमैन के पास पहुंचे और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार कर रुपये गबन करने के आरोप लगाए। साथ ही नगर परिषद में महिलाओं की स्थिति असुरक्षित और उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप भी अधिकारियों पर मंढा।
पार्षदों ने कहा कि विकास कार्यों के नाम पर चेयरमैन बक्शीराम सैनी अलग प्रकार से बजट मंगा रहे हैं। कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है। साथ ही कहा कि शहर में सफाई नहीं हो पा रही है और हर जगह पर कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं। कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर 115 करोड़ का बजट जारी हुआ है, फिर भी नगर परिषद का रुपये उनमें बर्बाद किया जा रहा।
विकास कार्य के नाम पर चेयरमैन मोटा कमीशन कमा रहा है। शहर में 80 लाख से ट्रैफिक लाइटें लगाई। इनका कार्य यातायात विभाग की ओर से होता है और इसका फंड भी आता है, लेकिन नगर परिषद से बजट लाकर रुपये की बर्बादी की जा रही है।
साथ ही वार्ड में भी लाइटें लगाने और अन्य कार्य में सहयोग नहीं कर रहे और पार्षदों पर विकास कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी असुरक्षित हैं और वे समाज में अपनी इज्जत और नौकरी बचाने के लिए अपनी बात किसी से नहीं कह रही हैं। इसके साथ ही गाली-गलौच करने का आरोप भी चेयरमैन के माथे पर मंढा। वहीं, चेयरमैन से बातचीत के दौरान उन्होंने आरोपों को नकारा है और पार्षदों के आपस में मिलकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।