{"_id":"68ecf8c070e945b6200ec432","slug":"video-congress-and-bsp-protest-in-charkhi-dadri-2025-10-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"चरखी दादरी में सियासत के विरोध की दो तस्वीरें, सड़कों पर उतरी बसपा-कांग्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चरखी दादरी में सियासत के विरोध की दो तस्वीरें, सड़कों पर उतरी बसपा-कांग्रेस
सोमवार का दिन जनआक्रोश और राजनीतिक हलचल से भरा रहा। कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ और आईपीएस पूरण कुमार को न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार को न्याय दिलाने की मांग के लिए रोष मार्च निकाला और जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को नाम ज्ञापन सौंपा।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रासीवासिया धर्मशाला से लेकर हाथी पार्क तक मार्च निकाला। मार्च लाजपत राय चौक, पुराना बस स्टैंड, डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक और परशुराम चौक होते हुए हाथी पार्क तक पहुंचा।
रैली की शुरुआत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील धानक ने प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल का स्वागत किया और आईपीएस वाई पूरण कुमार को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।
अपने संबोधन में राव नरेंद्र सिंह ने कहा, चाहे केंद्र की सरकार हो या हरियाणा की भाजपा सरकार, दोनों वोट चोरी के दम पर सत्ता में हैं। राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाकर लोकतंत्र को बचाने की मुहिम चलाई है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दे रही है और न ही समय पर खाद। किसान, मजदूर, युवा सभी परेशान हैं और कांग्रेस उनके हक के लिए संघर्ष करती रहेगी।
उन्होंने वाई पूरण कुमार के मामले पर कहा, अगर सरकार ने समय रहते उनकी बात सुनी होती तो आज हालात कुछ और होते। यह सिर्फ एक अधिकारी की नहीं, सिस्टम की विफलता की कहानी है। प्रदेश सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने चुनाव आयोग को भाजपा की कठपुतली बताते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी अब जनता के हाथ में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से वाई पूरण कुमार के परिवार के साथ खड़ी है और न्याय की लड़ाई लड़ेगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक गणपत राय, पूर्व सीपीएस रण सिंह मान, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, पूर्व विधायक सोमबीर सिंह, पूर्व विधायक कर्नल रघुबीर छिल्लर, पूर्व विधायक नृपेंद्र मांढी, पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान, भिवानी जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष प्रदीप गुलिया, डॉ. मनीषा सांगवान, सुरेंद्र परमार समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।