लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
हरियाणा के फतेहाबाद की श्वेता मेहता लोकप्रिय स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीस राइजिंग' की विनर बन गई हैं। श्वेता मेहता को विनिंग अमाउंट के तौर पर पांच लाख रुपये और एक रेनॉल्ट डस्टर कार मिली। फिटनेस एथलीट में शामिल 28 साल की श्वेता मेहता जेराई वुमेन फिटनेस मॉडल चैंपियनशिप 2016 भी जीत चुकी हैं और अब रोडिज का खिताब अपने नाम कर वो सातवें आसमान पर हैं।