लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
'कलम के बाहुबली' मनोज मुंतशिर के गानों उनके लिरिक्स को कौन नहीं जानता। सोशल मीडिया पर मनोज अपनी शायरियां लोगों तक अपने वीडियोज के माध्यम से पहुंचाते रहते हैं। मगर क्या आपको पता है कि कौन है इस कलम के बाहुबली के रोल मॉडल। कानपुर में अमर उजाला के कार्यक्रम 'मास्टर क्लास कलम के बाहुबली के मनोज मुंतशिर के साथ' में सुनिए खुद इस कलम के बाहुबली की जुबानी उनके रोलमॉडल की ये बेहतरीन कविता।
Followed