Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
In Fatehabad's main market, there is only one toilet for 10,000 shopkeepers, causing inconvenience to customers as well.
{"_id":"695cd4397ea374a8e9093f7e","slug":"video-in-fatehabads-main-market-there-is-only-one-toilet-for-10000-shopkeepers-causing-inconvenience-to-customers-as-well-2026-01-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के मुख्य बाजार में 10 हजार दुकानदारों के लिए मात्र एक ही शौचालय, ग्राहकों को भी होती है परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के मुख्य बाजार में 10 हजार दुकानदारों के लिए मात्र एक ही शौचालय, ग्राहकों को भी होती है परेशानी
नगर परिषद प्रशासन सार्वजनिक शौचालयों को हाईटेक बनाने का दावे कर रहा है लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि 10 हजार से ज्यादा दुकानदारों के लिए मुख्य बाजार में व्यवस्था ही नहीं है। शहर के पालिका बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, धर्मशाला रोड, हंस मार्केट, मोबाइल मार्केट, ठाकर बस्ती के दुकानदारों को भटकना पड़ रहा है। फिलहाल हालात ये है कि शहर के लालबत्ती चौक से लेकर जवाहर चौक तक सिर्फ एक ही शौचालय है। थाना रोड पर बना चाबी वाला शौचालय करीब एक साल से बंद है। इस शौचालय को नगर परिषद ने जर्जर घोषित करके बंद कर दिया था।
इस शौचालय से पालिका बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, धर्मशाला रोड, हंस मार्केट के दुकानदारों को फायदा हो रहा था। लेकिन इसे बंद करने के बाद दुकानदारों को परेशानी हो रही है। शहर फतेहाबाद में पार्को समेत 15 शौचालय है इसमें तीन शौचालर्यो को जर्जर घोषित करके बंद किया जा चुका है। इसमें नगर परिषद परिसर, रतिया चुंगी, थाना रोड का शौचालय शामिल है। रतिया चुंगी का शौचालय करीब तीन साल से बंद है।
मोबाइल मार्केट के दुकानदार जाएं तो कहां
नगर परिषद परिसर में शौचालय निर्माणधीन है, भवन तैयार हो चुका है लेकिन पलंबर सबंधित काम न होने से पालिका बाजार, मोबाइल मार्केट और लालबत्ती चौक क्षेत्र के दुकानदार परेशान है। हालात ये है कि नगर परिषद की दीवारों पर ही बाथरूम किया जा रहा है।
सफाई के लिए नहीं व्यवस्था, शाम 7 बजे हो जाता है बंद
नगर परिषद ने तीन साल पहले शौचालयों को सफाई के लिए एजेंसी को ठेके पर दिया था। लेकिन ये ठेका विवादों में रहा था। इसके बाद शौचालयों को ठेके पर नहीं दिया गया। हालात ये है कि नगर परिषद के कर्मचारी सफाई कर रहे है। दो शौचालयों को सफाई के लिए स्वयं सहायता समूह को ठेके पर दिया हुआ है। पुराना बस स्टैंड के सामने बने शौचालय के दरवाजे शाम 7 बजे बंद हो जाते है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।