Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Prof. BR Kamboj felicitated on campus after he got second term Vice Chancellor of Hisar HAU
{"_id":"679dbef4cc8be5320502aab2","slug":"video-prof-br-kamboj-felicitated-on-campus-after-he-got-second-term-vice-chancellor-of-hisar-hau","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : प्रो. बीआर कांबोज को हिसार एचएयू के कुलपति के तौर पर दूसरी टर्म मिलने के बाद परिसर में हुआ सम्मान समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : प्रो. बीआर कांबोज को हिसार एचएयू के कुलपति के तौर पर दूसरी टर्म मिलने के बाद परिसर में हुआ सम्मान समारोह
कुलपति प्रो. बीआर. काम्बोज को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चार वर्ष की दूसरी टर्म मिलने पर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए पगड़ी पहनाकर व फूल मालाएं डालकर स्वागत किया। कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने संबोधित करते हुए कहा कि कम पानी वाली फसलों को विकसित करना हमारी प्राथमिकता होगी। यूनिवर्सिटी को टॉप 10 में लाने के लक्ष्य को लेकर काम करेंगे।
हकृवि को नंबर एक विश्वविद्यालय बनाने के लिए उन्होंने शोधार्थियों व वैज्ञानिकों को शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में और अधिक बेहतर ढंग से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने वैज्ञानिकों से प्रदेश की कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए, कम पानी में अधिक पैदावार देने वाली किस्में विकसित करने व जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर शोध करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित राष्ट्र के स्वप्न को साकार करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
प्रो. बीआर काम्बोज के द्वारा कृषि शोध, शिक्षा, व विस्तार शिक्षा सहित किसानों के हित में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं। उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हकृवि ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कृषि शोध को बढ़ावा देने के लिए व विद्यार्थियों और वैज्ञानिकों की कार्यक्षमता के विकास के लिए विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ नए एमओयू करवाए। बता दें कि प्रो. काम्बोज 16 अप्रैल 2021 को विश्वविद्यालय के 20वें कुलपति नियुक्त हुए थे। प्रो. बीआर काम्बोज एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक रहे हैं।
विश्वविद्यालय सदैव किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। किसानो की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में वैज्ञानिकों ने उन्नत फसलों की लगभग 50 किस्में विकसित व अनुमोदित की हैं। उन्होंने बताया कि घटती जा रही जोत एवं कृषि पर बढ़ते जा रहे खर्च को मद्येनजर रखते हुए विश्वविद्यालय के एग्रोनॉमी डिपार्टमेंट ने एक हैक्टेयर का समेकित कृषि प्रणाली मॉडल तैयार किया है, जिसको अपनाकर किसान अपनी आमदनी में इजाफा कर सकेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।