Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : UP MP Rajkumar Chahar said in Hisar, Congress is misusing farmers on MSP guarantee law
{"_id":"678a38f26959570f5b0e0667","slug":"video-up-mp-rajkumar-chahar-said-in-hisar-congress-is-misusing-farmers-on-msp-guarantee-law","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में यूपी के सांसद राजकुमार चाहर बोले, एमएसपी गारंटी कानून पर कांग्रेस किसानों का कर रही है दुरुपयोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में यूपी के सांसद राजकुमार चाहर बोले, एमएसपी गारंटी कानून पर कांग्रेस किसानों का कर रही है दुरुपयोग
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी से सांसद राजकुमार चाहर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अपना राजनीतिक लाभ उठा रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस होनी चाहिए।
कांग्रेस ने 60 साल में क्यों नहीं दी एमएसपी गारंटी:
चाहर ने हिसार में भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा सरकार वर्तमान में 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 साल के शासनकाल में एमएसपी गारंटी कानून क्यों नहीं बनाया।
मोहनलाल बड़ोली मामले में कानून करेगा अपना काम:
राजकुमार चाहर ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली पर लगे आरोपों के बारे में कहा कि कानून अपना काम करेगा और प्रदेशाध्यक्ष एफआईआर पर अपना जवाब दे चुके हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कानून के फैसले का इंतजार करें।
कांग्रेस ने किया बाबा साहेब का अपमान:
राजकुमार चाहर ने कांग्रेस पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के साथ हमेशा अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कभी भी बाबा साहेब को सम्मान नहीं दिया। भाजपा सरकार ने ही उनके विचारों के अनुरूप नीतियां लागू कीं और उन्हें उचित सम्मान दिया।
संविधान गौरव कार्यक्रम:
चाहर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान गौरव कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर जनता के बीच जाएं और भाजपा की नीतियों के बारे में बताएं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने अपने फायदे के लिए संविधान को तोड़-मरोड़ कर इस्तेमाल किया।
अन्य नेताओं का संबोधन:
कार्यक्रम को लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, संविधान गौरव कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक सुरेन्द्र आर्य, और जिला संयोजक रणधीर सिंह धीरू ने भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि मंडल और बूथ स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रमुख उपस्थित नेता:
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनूप धानक, रणधीर धीरू, आशीष जोशी, धर्मवीर रतेरिया, संजीव रेवड़ी, चेयरमैन सोनू डाटा समेत कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।