{"_id":"680348adba6e43bfbd0bcd02","slug":"video-wheat-crop-caught-fire-in-jhajjar-villagers-opened-the-blockade-after-12-hours-tehsildar-gave-assurance-2025-04-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में गेंहू की फसल में लगी आग, ग्रामीणों ने 12 घंटे बाद खोला जाम; तहसीलदार ने दिया आश्वासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में गेंहू की फसल में लगी आग, ग्रामीणों ने 12 घंटे बाद खोला जाम; तहसीलदार ने दिया आश्वासन
गत दिवस तेज आंधी और हवा चलने से जहाजगढ़-छुछकवास मार्ग पर खेतों से गुजर रहे बिजली के तारों में शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने से किसानों करीब 15 से 20 एकड़ गेंहू की फसल आग की भेंट चढ़ गई। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी पहुुंची, उससे पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भंयकर रूप से फैल चुकी थी और तेज हवा होने के कारण गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। गेंहू की फसल में आग लगने के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने जहाजगढ़-छुछकवास मार्ग पर जाम लगा दिया था।
जाम की सूचना मिलने के बाद बेरी थाना प्रभारी सोमबीर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों एक बात पर अड़े हुए थे कि मौके पर डीसी पहुंचे और उसके बाद जाम खोला जाएगा। रात भर जाम लगने के बाद सुबह करीब 9 बजे बेरी तहसीलदार सृष्टि मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिन भी किसानों की आग से गेंहू की फसल जली है, उनका सर्वे कर रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज कर मुआवजा दिलवाया जाएगा।
इन किसानों की हुआ नुकसान
गांव जहाजगढ़ सरपंच प्रतिनिधि सचिन ने बताया कि शुक्रवार शाम को तेज हवा ओर आंधी चलने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। गांव जहाजगढ़ निवासी इंद्रजीत पुत्र रिसाल की चार एकड़ गेहूं की फसल जल गई । करीब 7 एकड़ शक्ति पुत्र सुरेंद्र की गेहूं की फसल जल गई। सुनील की एक एकड़, महेंद्र की एक एकड़ आदि किसानों की गेंहू की फसल व फानों में आग लग गई।
ट्रैक्टरों से आग बुझाने का प्रयास
गेहूं की फसल में लगी भीषण आग को देखकर गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। फसल में लगी आग पर काबू पाने के लिए गांव से किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और फसल को बचाने व आग को और बढ़ने से रोकने के लिए ट्रैक्टरों की मदद से खेत को जोतने लगे। इससे ज्यादा लाभ नहीं हुआ।
घर को खाली करवाया
फसल में लगी आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कई एकड़ फसल जलकर राख हो गई और तेज गति से आग बढ़ने लगी। वहीं खेतों के पास बने एक मकान को ग्रामीणों ने खाली करवाया और घर से लोगों को बाहर बुलाया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। आग घर के तीन तरफ फसल में लगी हुई थी। वहीं ग्रामीणों ने घर के अंदर पीछे खिड़की के पास से तब तक पानी डाला, जब तक आग बुझ न गई।
अधिकारी के अनुसार
शुक्रवार शाम को तेज हवा और आंधी आने से गांव जहाजगढ़ में किसानों की गेंहू की फसल जलने की सूचना मिली थी और गुस्साएं ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिन भी किसानों की आग से गेंहू की फसल जली है, उनका सर्वे कर रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज कर मुआवजा दिलवाया जाएगा। -सृष्टि, तहसीलदार बेरी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।