{"_id":"68eb9785ef67a1b7f10e7dc9","slug":"video-organizing-school-sports-competitions-2025-10-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद: स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में तीन आयु वर्गों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद: स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में तीन आयु वर्गों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
शहर के अर्जुन स्टेडियम व हिंदू कन्या महाविद्यालय में रविवार को तीन दिवसीय प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप दहिया ने शिरकत कर खेल प्रतियोगिताओं की शुरूआत करवाई। हैंडबाल प्रतियोगिता में लड़कियों के मुकाबले अर्जुन स्टेडियम में तो खो खो हिंदू कन्या महाविद्यालय में हुई।
एईईओ अमित कुमार ने बताया हैंडबाल अंडर-19 लड़कियों में पंचकूला व करनाल का मुकाबला हुआ। इसमें करनाल ने 0-12 के अंतर से जीत हासिल की। वहीं अंडर-17 आयु वर्ग में फतेहाबाद और गुरुग्राम के मुकाबले में फतेहाबाद ने 20-3 के अंतर से बाजी मारी। कुरुक्षेत्र और पानीपत के साथ हुए मुकाबले में कुरुक्षेत्र ने 7-5 के अंतर से मैच जीता। सिरसा और पंचकूला के साथ हुए मुकाबले में सिरसा ने पंचकूला की टीम को 10-3 के अंतर से मात दी। यमुनानगर और सोनीपत के साथ हुए मुकाबले में सोनीपत ने 20-3 के बड़े अंतर से यमुनानगर को हराया। रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के साथ हुए मुकाबले में रेवाड़ी ने 13-2 के अंतर से जीत हासिल की। वहीं अंडर-14 आयु वर्ग में पंचकूला व फरीदाबाद के साथ हुए मुकाबले में फरीदाबाद 10-3 के अंतर से विजेता रहा। पानीपत व महेंद्रगढ़ के साथ हुए मुकाबले में पानीपत ने महेंद्रगढ़ को 11-0 के अंतर से एकतरफा मात दी। रोहतक व फतेहाबाद के साथ हुए मुकाबले में रोहतक की टीम करीबी मैच में 11-08 के अंतर से विजेता रही। वहीं खो-खो अंडर-19 लड़कों के मुकाबले में नूहं व झज्जर का मुकाबला हुआ, जिसमें नूहं की टीम 15-05 के अंतर से जीती। पंचकूला व सिरसा के साथ हुए मुकाबले में सिरसा की टीम 21-1 के बड़े अंतर से जीती। भिवानी व गुरुग्राम के साथ हुए मुकाबले में भिवानी की टीम 17-9 के अंतर से विजेता रही। अंडर-17 आयु वर्ग में सिरसा और महेंद्रगढ़ के साथ हुए मुकाबले में सिरसा की टीम 12-05 के अंतर से मैच जीती। पंचकूला व पलवल के साथ हुए मुकाबले में पंचकूला 1-0, यमुनानगर और कैथल के साथ हुए मुकाबले में कैथल की टीम 12-3 के अंतर से विजेता रही। अंडर-14 आयु वर्ग में सिरसा और अंबाला के साथ हुए मुकाबले में सिरसा, भिवानी और पलवल के साथ हुए मुकाबले में भिवानी, करनाल और नहूं के साथ हुए मैच में नहूं, हिसार व सोनीपत के साथ हुए मुकाबले में हिसार और महेंद्रगढ़ व पंचकूला के साथ हुए मुकाबले में महेंद्रगढ़ की टीम विजयी रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।