Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
VIDEO : Kaithal SP Rajesh said; running is just an excuse, we have to drive away intoxication
{"_id":"67e8e3c7aa3c66bb5209bbae","slug":"video-kaithal-sp-rajesh-said-running-is-just-an-excuse-we-have-to-drive-away-intoxication-2025-03-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल एसपी राजेश बोले; दौड़ तो एक बहाना है, नशा को दूर भगाना है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल एसपी राजेश बोले; दौड़ तो एक बहाना है, नशा को दूर भगाना है
ओलंपियन सागरदीप कौर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन ट्रस्ट चीका की ओर से रविवार सुबह डीएवी कॉलेज चीका में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में एसपी कैथल राजेश कालिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दौड़ में युवाओं, बच्चों, बुजुर्ग व महिलाओं ने भाग लिया।
मैराथन को डीएवी कॉलेज चीका से एसपी राजेश कालिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन डीएवी कॉलेज से शुरू होकर राजकीय कन्या महाविद्यालय चीका होती हुई वापस डीएवी कालेज पहुंची।
एसपी राजेश कालिया ने कहा कि दौड़ तो एक बहाना है, नशे को दूर भगाना है के नारे भी लगवाए गए। मैराथन का उद्देश्य नशे के प्रति आमजन को जागरूक करना है। पुलिस विभाग की ओर से नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गई हैं और सभी चाहते हैं कि हमारा राज्य नशे से मुक्त हो। नशा समाज को खोखला कर रहा है।
हम सब की ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सब नशे से दूर रहे और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करे। युवा वर्ग अपनी शक्ति खेल, पढ़ाई या अन्य कोई देश हित कार्य में लगाएं। युवा वर्ग देश का भविष्य है, जिनके आगे बढ़ने से ही देश आगे बढ़ेगा, परंतु उनको नशे से बचाने के लिए उनके अभिभावकों सहित पूरे समाज को जागरूक पडे़गा।
नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते।
नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे। पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है।
लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने व इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा, खेलकूद व अन्य प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए।
प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मार्फत युवाओं को नशे से दूर रहने व नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक करके समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सकता है। छोटी उम्र से ही बच्चों को पढाई के साथ खेलों के प्रति प्रोत्साहित करे ताकि बच्चा बड़ा होकर नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य को बनाए रखें और कामयाब बने।
नशे के सौदागरों के नेटवर्क को कुचलने के लिए इसकी बिक्री, खपत और उपयोग संबंधी जानकारी पुलिस के साथ सांझा करें व इस प्रकार के अपराधियों को सलाखों पीछे पहुंचाने में सहयोग करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।