Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
VIDEO : Late cabbage, late potato, late mustard crops in Kaithal's Sewan area were damaged by hailstorm
{"_id":"676e92dba883c85ddf0eca1e","slug":"video-late-cabbage-late-potato-late-mustard-crops-in-kaithals-sewan-area-were-damaged-by-hailstorm","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल के सीवन क्षेत्र में पछेती गोभी, पछेता आलू, पछेती सरसों की फसल को ओलावृष्टि से नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल के सीवन क्षेत्र में पछेती गोभी, पछेता आलू, पछेती सरसों की फसल को ओलावृष्टि से नुकसान
कैथल में शुक्रवार सुबह से हो रही हल्की बारिश ने दोपहर को अचानक से तेज ओलावृष्टि का रूप ले लिया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आसमान में छाए बादलों का रंग ओर गहरा हो गया और अचानक से ओले गिरने लगे। हालांकि सीवन नगर में ओलावृष्टि बहुत ही कम समय के लिए हुए, परंतु इसके बाद बहुत तेज हुई बारिश ने मौसम में ठंडक को और अधिक बढ़ा दिया। सीवन से कैथल की ओर डेरा गोबिंदपुरा, गांव खानपुर की ओर ओलावृष्टि अधिक हुई।
सुबह का आगाज बारिश के साथ हुआ। इस मौसम में ठंडक बढ़ा दी। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और रुक रुक कर बारिश होती रही। कृषि जानकारों अनुसार सब्जी की कई फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। जो भी मटर खेतों में लगा हुआ था चाहे व अगेता मटर था या पिछेता मटर था सभी को नुकसान हुआ है। इसके साथ ही पछेती गोभी, पछेता आलू, पछेती सरसों सभी फसलों को इस ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है।
इस बारिश ने कई जगहों पर समस्याएं भी खड़ी कर दीं। जहां सडक़ों की हालत पहले से खराब थी, वहां बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर गया। यह गड्ढे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गए। सबसे अधिक बुरा हाल सीवन की फिरनी, जो सोसायटी बैंक से पटवार भवन होते हुए आगे निकलती है वहां पर देखा गया। लंबे समय से जनता की मांग के बावजूद प्रशासन व नगरपालिका द्वारा इस सडक़ का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। इसके साथ ही सोसायटी बैंक के पीछे की गलियों में पानी जमा हो गया और आने जाने में परेशानी हुई।
नगर की कई गलियों में पानी जमा होने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया। बाजारों से ग्राहक नदारद रहे और दिन भर दुकानदार भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। लोग बारिश से बचने के लिए घरों में ही रहना पसंद कर रहे थे। बारिश का सकारात्मक पहलू यह था कि इससे पेड़-पौधों की धूल धुल गई, और वातावरण स्वच्छ हो गया। खेतों में खड़े फसलों को भी इससे फायदा हुआ। नगर पालिका की लापरवाही के कारण कई जगह जलभराव ने परेशानियां बढ़ा दीं। यह बरसात नगर की कई समस्याओं की तरफ भी इशारा कर गई।
क्षेत्र के किसान राजेश रहेजा, सुरेंद्र सरदाना, अंतरजीत सिंह, नवदीप सिंह, कुलदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह व अन्य ने बताया कि डेरा गोबिन्दपुरा व खानपुर के क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई है। इसके कारण से सब्जी की कई फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। जो भी मटर खेतों में लगा हुआ था चाहे व अगेता मटर था या पिछेता मटर था सभी को नुकसान हुआ है। इसके साथ ही पछेती गोभी, पछेता आलू, पछेती सरसों सभी फसलों को इस ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।