Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
VIDEO : Narayan Seva Kendra built for the disabled in Kaithal, will be inaugurated on December 15
{"_id":"675aa57a4fb737bef40aa6cb","slug":"video-narayan-seva-kendra-built-for-the-disabled-in-kaithal-will-be-inaugurated-on-december-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल में दिव्यांगों के लिए बनाया नारायण सेवा केंद्र, 15 दिसंबर को होगा उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल में दिव्यांगों के लिए बनाया नारायण सेवा केंद्र, 15 दिसंबर को होगा उद्घाटन
कैथल में दिव्यांगजनों के लिए नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर ने दया गुप्ता मानव मंदिर भेंट की। इस दया गुप्ता मानव मंदिर का उद्घाटन रविवार को त्रिलोकनाथ गोयल, चैयरमैन, टीआरवी ग्रुप नई दिल्ली द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में किया जाएगा। यह नारायण सेवा संस्थान का भारत में दूसरा सेवा केंद्र है, जो कैथल के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब के दिव्यांगों को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है।
संस्थान के शाखा संयोजक डॉ. विवेक गर्ग ने बताया कि, “यह सेवा केन्द्र कुल 5000 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल पर चार मंजिला इमारत है, जिसमें दियांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाने के अलावा उन्हें सामाजिक रुप से सशक्त बनाने के लिए मोबाईल ट्रेनिंग, कम्प्यूटर ट्रेनिंग और सिलाई ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस सेवा केन्द्र में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग निर्माण के लिए विशेष प्रशिक्षित स्टाफ (साधक) की टीम है।”
संस्थान के शाखा संयोजक डॉ. विवेक गर्ग, शाखा सचिव डॉ अनिल जिन्दल और शाखा संरक्षक सतपाल मंगला ने दया गुप्ता मानव मंदिर केंद्र के उद्घाटन समारोह का पोस्टर विमोचन किया।
नायाण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सेवक, प्रशांत अग्रवाल के अथक प्रयासों से ही कैथल का यह दूसरा केंद्र एक मुहर्त रुप ले सका है। नारायण सेवा संस्थान के इस “दया गुप्ता मानव मंदिर” केन्द्र के उद्घाटन समारोह में संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवक प्रशांत अग्रवाल के साथ संस्थान के शाखा संयोजक, शाखा सचिव और शाखा संरक्षक और लगभग 500 से अधिक दानदाता शामिल रहेंगे।
नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है। संस्थापक कैलाश मानव को महामहिम राष्ट्रपति ने मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके हैं। वर्ष 2023 में अग्रवाल को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
संस्थान भारत व देश-विदेश के लाखों दिव्यांगों की सुधारात्मक शल्य चिकित्सा और कृत्रिम अंग लगा चुका है। संस्थान कैथल के दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर उनकी रुकी जिन्दगी को फिर से शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर काम करेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।