Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kurukshetra News
›
VIDEO : holy city of Kurukshetra is painted in the colours of Holi, there is an atmosphere of fun from village to city
{"_id":"67d3cd639a0432a9d30901c1","slug":"video-holy-city-of-kurukshetra-is-painted-in-the-colours-of-holi-there-is-an-atmosphere-of-fun-from-village-to-city-2025-03-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : होली के रंग में रंगी धर्मनगरी कुरुक्षेत्र, गांव से शहर तक मस्ती का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : होली के रंग में रंगी धर्मनगरी कुरुक्षेत्र, गांव से शहर तक मस्ती का माहौल
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र होली के रंग और उमंग में पूरी तरह सराबोर हो गई है। गांवों से लेकर शहरों तक होली की मस्ती छाई हुई है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी रंग-गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। कहीं ढोलकी की थाप पर नाच-गाने की धूम है, तो कहीं सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
होली के अवसर पर लोगों ने गले मिलकर रंगों से होली खेली। युवाओं ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया और गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया। मंदिरों और धर्मस्थलों में भी विशेष पूजा-अर्चना और कीर्तन का आयोजन किया गया।
हालांकि, पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजामों के दावे किए गए थे, लेकिन होली के जोश में कई जगह अराजकता देखने को मिली। शहरभर में 14 स्थानों पर पुलिस की नाकेबंदी और गश्त बढ़ाने की घोषणा की गई थी, लेकिन सड़कों पर बाइक सवार युवाओं ने खुलेआम हुड़दंग मचाया।
कई इलाकों में पुलिस की मौजूदगी नाममात्र रही और हुड़दंगियों ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाए। सार्वजनिक स्थानों पर भी शरारती तत्वों द्वारा होली की आड़ में बदतमीजी और अव्यवस्था फैलाने की घटनाएं सामने आईं।
शहर के जागरूक नागरिकों और बुजुर्गों ने शांतिपूर्ण और मर्यादित तरीके से होली मनाने की अपील की। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि होली का यह पावन पर्व उल्लास और प्रेम का संदेश देता रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।