Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kurukshetra News
›
There is a danger of wheat getting wet due to drizzle in Kurukshetra, delay in lifting of grain in grain markets due to negligence
{"_id":"68145793a58677cfe400eb39","slug":"video-there-is-a-danger-of-wheat-getting-wet-due-to-drizzle-in-kurukshetra-delay-in-lifting-of-grain-in-grain-markets-due-to-negligence-2025-05-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र में बूंदाबांदी से गेहूं भीगने का खतरा, लापरवाही के कारण अनाज मंडियों में उठान में देरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र में बूंदाबांदी से गेहूं भीगने का खतरा, लापरवाही के कारण अनाज मंडियों में उठान में देरी
कुरुक्षेत्र में पिछले कुछ समय से जारी बूंदाबांदी ने अनाज मंडियों में खुले आसमान के नीचे रखे करीब 5.30 लाख क्विंटल गेहूं को जोखिम में डाल दिया है। प्रशासनिक लापरवाही के चलते गेहूं के उठान में देरी हो रही है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, इस सीजन में अब तक 55 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है, लेकिन मंडियों से इसका समय पर उठान नहीं हो पा रहा। बूंदाबांदी के कारण गेहूं भीगने का खतरा बढ़ गया है, जिससे न केवल गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, बल्कि किसानों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।
किसानों का कहना है कि मंडियों में गेहूं को ढकने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। उठान की धीमी गति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं। किसान संगठनों ने प्रशासन से तत्काल उठान प्रक्रिया तेज करने और गेहूं को सुरक्षित करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।
जिला प्रशासन ने दावा किया है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही उठान प्रक्रिया को गति दी जाएगी। हालांकि, मौसम की अनिश्चितता के बीच किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।