{"_id":"6928490748243838000cddbd","slug":"video-congress-protest-in-mahendragarh-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"महेंद्रगढ़: कांग्रेस ने वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान को लेकर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महेंद्रगढ़: कांग्रेस ने वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान को लेकर किया प्रदर्शन
महेंद्रगढ़ में वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार और ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा ने भाग लेकर आंदोलन को नई धार दी।
प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दक्षिण हरियाणा के लोगों को स्पष्ट संदेश दिया है कि हरियाणा की सत्ता निर्माण में दक्षिण हरियाणा का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए इस क्षेत्र के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने जाति, धर्म और समाज के नाम पर नफरत का जहर फैलाकर दक्षिण हरियाणा को प्रभावित करने की नाकाम कोशिश की है, लेकिन अब समय आ गया है कि दक्षिण हरियाणा के लोग मानसिक और राजनीतिक रूप से और अधिक मजबूत हों, ताकि आप सभी के सहयोग से हरियाणा में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार स्थापित की जा सके। उन्होंने जंतर-मंतर पर पेंशन बहाली की मांग कर रहे कर्मचारियों को गिरफ्तार किए जाने की घटना को तानाशाही की पराकाष्ठा बताया और कहा कि कांग्रेस इसकी घोर निंदा करती है।
महेंद्रगढ़ जिला में एक लाख से अधिक फर्जी वोट होने का प्रदेशाध्यक्ष ने लगाया आरोप:
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला की अटेली विधानसभा में 47388, महेंद्रगढ़ विधानसभा में 45736, नारनौल विधानसभा में 26998 और नांगल चौधरी विधानसभा में 20202 वोट फर्जी तरीके से बनाए गए। राव नरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने खुलकर बताया है कि किस प्रकार ईवीएम में गड़बड़ी, गलत एड्रेस जोड़ने, विदेशी नामों को मतदाता सूची में शामिल करने जैसे अनैतिक हथकंडों के जरिये 25 लाख वोटों की चोरी की गई। यह लोकतंत्र की खुली हत्या है।
कुमारी शैलेजा ने कहा कि यह प्रदर्शन सत्ता हासिल करने की मुहिम नहीं:
सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि जन समूह को जागरूक करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह प्रदर्शन सत्ता हासिल करने की मुहिम नहीं है बल्कि जनता को उनके अधिकार दिलाने की मुहिम है। आज भारतीय जनता पार्टी अपने कपट पूर्ण रुपैया के चलते जनता के मताधिकार को वोट चोरी करके छीन रही है। हरियाणा में काबिज सरकार वोट चोरी कर जनता के अधिकारों पर डाका डालकर बनी है। भाजपा के लोग संवेदनहीन और अवसरवादी लोग हैं। जनता को किस तरह गुमराह करना यह तो कोई इनसे सीखे। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में पहुंचे ताकि हम संगठित होकर इस निरंकुश तानाशाह के खिलाफ लड़ाई लड़ जारी रख सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।