{"_id":"68381fa9394685594a008b4a","slug":"video-mid-day-meal-workers-in-narnaul-decided-to-participate-in-the-rally-to-be-held-on-june-5-2025-05-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल में मिड डे मील कार्यकर्ताओं ने पांच जून होने वाली रैली में हिस्सा लेने का लिया फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल में मिड डे मील कार्यकर्ताओं ने पांच जून होने वाली रैली में हिस्सा लेने का लिया फैसला
मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी की बैठक वीरवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नारनौल में ब्लाक प्रधान माया देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन अजीता ने किया। बैठक को एआईयूटीयूसी के जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह ने संबोधित किया। साथ ही उन्होंने मिड-डे मील कार्यकर्ताओं की प्रदेश स्तरीय रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में शारदा, सुनीता, देवेन्द्र कौर,
सुशीला व संतोष ने कहा कि मिड डे मील कुक कम हेल्पर्स को सरकार श्रमिक का दर्जा दिया जाए तब तक सम्मानजनक जीने लायक मानदेय दिया जाए। ब्लाक प्रधान माया देवी ने कहा कि मिड डे मील कुक कम हेल्पर्स की सेवाओं को देखते हुए सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। रैली में सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, तब तक न्यूनतम वेतन लागू करने, साल में 10 माह की बजाय 12 माह का वेतन देने, वेतन हर माह 7 तारीख तक भुगतान करने, स्कीम वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाकर पेंशन योजना व इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने सहित अनेक मांगों को प्रदेश स्तरीय 5 जून की रैली में जोर-शोर से उठाया जाएगा। प्रदर्शन कर हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को मिड डे मील कुक कम हेल्पर्स की मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
एआईयूटीयूसी जिला सचिव छाजूराम रावत ने कहा कि मिड डे मील कुक कम हेल्पर्स स्कूलों में खाना बनाने का काम करते हैं, जो केंद्र व राज्य सरकार की पोषाहार नीति को लागू कर नौनिहालों को कुपोषण से बचाने का
उल्लेखनीय कार्य कर रही है। बैठक को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के जिला उप प्रधान मुकेश कुमार ने भी मिड डे मील कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से स्वीकार करने की मांग की। इस अवसर पर शारदा, सुनीता, फूला देवी, प्रियंका, सरिता, केला, संतोष, बीना, रामकला, सुशीला, रेखा, मोनू , बिमला, खजानी, सावित्री, मितलेश, सरिता, बबीता, उर्मिला, मंजू सहित अनेक मिड डे मील कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।