Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
Employees staged a protest after no action was taken against the operator who was assaulted
{"_id":"691f22f4ee31ccd4360033c1","slug":"video-employees-staged-a-protest-after-no-action-was-taken-against-the-operator-who-was-assaulted-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत: परिचालक के साथ हुई मारपीट पर कार्रवाई न होने पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत: परिचालक के साथ हुई मारपीट पर कार्रवाई न होने पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा डिपो कमेटी द्वारा परिचालक के साथ हुई मारपीट को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। जिसकी देखरेख सांझा मोर्चा में शामिल सभी यूनियनों के प्रधान अनिल कुंडू, जोगेंद्र मलिक, रामनिवास रावल, राजेंद्र व नरेंद्र घनघस ने की। साथ ही मंच संचालन डिपो सचिव प्रदीप बांगड़ ने किया।
राज्य स्तरीय रोडवेज नेता विजय धौंचक, सतीश पवार, सुल्तान मलिक, कृष्ण नौहरा और चरण सिंह ने संयुक्त बयान में बताया कि 18 नवंबर को गोहाना सब डिपो की चंडीगढ़ जा रही बस में महिला ने शौच के लिए बस को गोहाना रोड स्थित पेट्रोल पंप पर रुकवा दिया। जिसके बाद वह बच्चे को लेकर पेट्रोल पंप स्थित शौचालय लेकर गई। जहां पर ताला लगा हुआ था। जिसके बाद बच्चे ने बाहर की शौच कर दिया था। जिसके बाद पंप संचालक महिला ने परिचालक को बस रोकने के लिए अभद्र शब्द कहे और उनकी शिकायत रोडवेज अधिकारियों को दी। जिसके बाद वह जब गोहाना पहुंचे तो उनको अधिकारियों ने पंप संचालक से माफी मांगने के आदेश दिए। जिसके बाद उन्होंने वहां पहुंचकर महिला से माफी मांगी लेकिन महिला से उन्हें फिर से अभद्र शब्द बोलकर उनके साथ मारपीट की। परिचालक ने जिला नागरिक अस्पताल में मेडिकल कराकर महिला के खिलाफ इसराना थाना में शिकायत दी है। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कर्मचारियों ने डिपो महाप्रबंधक पानीपत को पत्र लिखकर कार्रवाई कराने की मांग की अन्यथा सभी कर्मचारियों द्वारा आंदोलन करने की बात कही। इस मौके पर डॉ. सुभाष योगी, विक्की देशवाल, हवा सिंह, सुरेंद्र छौक्कर व मुकेश मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।