{"_id":"6971fe046a3c7faff60be958","slug":"video-bhandara-organized-at-peer-baba-jangeshwar-mahadev-temple-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी: पीर बाबा जंगलेश्वर महादेव मंदिर में भंडारे का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी: पीर बाबा जंगलेश्वर महादेव मंदिर में भंडारे का आयोजन
शहर के मोहल्ला साधूशाह स्थित पीर बाबा जंगलेश्वर महादेव मंदिर में समाजसेवी मोहन यादव की अध्यक्षता में भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और आसपास के लोगों ने भाग लिया। भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रेम और श्रद्धा के साथ प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की आवाजाही बनी रही और सभी ने बाबा जंगलेश्वर महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह भंडारा पिछले तीन वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। हर वर्ष इस आयोजन में मोहल्ले के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं। आयोजन का उद्देश्य आपसी भाईचारे को मजबूत करना और सेवा भावना को आगे बढ़ाना है। भंडारे के दौरान साफ-सफाई और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया, ताकि किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
समाजसेवी मोहन यादव ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि भंडारे के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन कराना एक पुण्य का कार्य है और इससे समाज में सहयोग और सेवा की भावना बढ़ती है। उन्होंने सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार भी व्यक्त किया।
इस मौके पर पुजारी पं. वेदप्रकाश व पं. राजकुमार, नवाब सिंह, बाबूलाल यादव, दशरथ कुमार, कृष्ण कुमार, नवीन कुमार, ओमप्रकाश, पं. भूपेश कुमार, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, दिनेश, भौम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।