{"_id":"695ce6d4bc283a271c037008","slug":"video-education-department-launched-a-campaign-for-out-of-school-children-2026-01-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी: आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन के लिए शिक्षा विभाग ने चलाया अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी: आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन के लिए शिक्षा विभाग ने चलाया अभियान
जिला के सभी बच्चों को साक्षर बनाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन को मुख्यधारा में लाने के लिए मुहिम शुरू की गई है। इस बारे में एडीसी राहुल मोदी ने जिला स्तर पर दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
एडीसी राहुल मोदी ने आज बताया कि नौ जनवरी तक आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष सर्वे अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कि इनकी वास्तविक संख्या का पता लग सके। आम आदमी को भी यदि कहीं ऐसे बच्चे का पता चले, जिसकी आयु 6 साल से अधिक और 19 साल से कम है और वह स्कूल नहीं जा रहा है तो उसके बारे में एडीसी ऑफिस या समग्र शिक्षा के एपीसी कृष्ण व उप अधीक्षक प्रदीप कुमार के मोबाइल नंबर 9416417326 तथा 8901922300 पर जानकारी दे सकता है। आमतौर पर ईंट- भठ्ठों, झुग्गी- झोपडिय़ों, रेलवे स्टेशन या किसी गांव में ऐसे बच्चे मिल जाते हैं, जो कि स्कूल नहीं जाते। उन्होंने बताया कि 6 से 14 साल का कोई बच्चा शिक्षा विभाग को मिलता है तो उसकी आयु के अनुसार उसको पहले एक कोर्स करवाया जाएगा। उसके बाद उसे आयु के मुताबिक कक्षा में दाखिला दिलवाया जाएगा। इसी प्रकार स्कूल नहीं जा रहे किसी किशोर की आयु 16 से 19 साल के बीच है तो उसे भी शिक्षित बनाने के लिए 6 माह की ट्रेनिंग व हरियाणा ओपन से दसवीं कक्षा की परीक्षा दिलवाई जाएगी। जिसके लिए उसे दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पेपर होने तक उसे नजदीक के सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।