Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
In Rewari, an out-of-control truck collided with electricity poles, resulting in four poles being broken and power outage in 150 homes.
{"_id":"694a91ab382c5d5b750a4874","slug":"video-in-rewari-an-out-of-control-truck-collided-with-electricity-poles-resulting-in-four-poles-being-broken-and-power-outage-in-150-homes-2025-12-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी में बेकाबू कैंटर ने बिजली के खंभों में मारी टक्कर, 4 पोल टूटने से 150 घरों की बिजली रही गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी में बेकाबू कैंटर ने बिजली के खंभों में मारी टक्कर, 4 पोल टूटने से 150 घरों की बिजली रही गुल
मीणा मोहल्ले के होली चोटा में सोमवार मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे एक बेकाबू कैंटर ने बिजली के खंभों और कुछ मकानों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के दौरान वाहन लगातार एक के बाद एक खंभों से टकराता चला गया। इस वजह से चार बिजली के खंभे पूरी तरह से टूट गए और लगभग 500 मीटर लंबी केबल क्षतिग्रस्त हो गई। करीब 150 घरों की बिजली बिल गुल हो गई।
कैंटर की टक्कर से कुछ मकानों को भी नुकसान हुआ। लोगों ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर शराब के नशे में था और हादसे से पहले कई घरों से भी वाहन टकरा चुका था। खंभे टूटते ही तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति तुरंत बंद हो गई। यह स्थिति स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गई।
बावजूद इसके, शॉर्ट सर्किट के कारण बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति और बिजली नेटवर्क को काफी नुकसान हुआ है। बिजली निगम के कर्मचारियों ने सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त खंभों को बदलने तथा तारों की मरम्मत में जुट गए। निगम ने बताया कि बिजली आपूर्ति शाम तक बहाल कर दी गई।
इससे बिजली के 4 खंभे और 500 मीटर केबल क्षतिग्रस्त हुई:
एलएम लोकेश ने बताया कि मोहल्ले से गुजर रहे एक कैंटर ने मीणा मोहल्ले में बिजली के खंभों और मकानों को टक्कर मारी थी। इसके बाद कैंटर एक के बाद एक खंभों में टक्कर मारते हुए आगे बढ़ा। इससे बिजली के 4 खंभे और 500 मीटर केबल क्षतिग्रस्त हो गई। कैंटर की टक्कर से कुछ मकानों को भी नुकसान हुआ। लोकेश ने बताया कि खंभे टूटते ही तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।