{"_id":"68eb9550aa4635ca0c0d5977","slug":"video-four-friends-cremated-on-one-pyre-at-rohtak-2025-10-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोहतक: एक चिता में चार दोस्तों का हुआ अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में रविवार को हुई थी मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक: एक चिता में चार दोस्तों का हुआ अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में रविवार को हुई थी मौत
रोहतक ब्यूरो
Updated Sun, 12 Oct 2025 06:39 PM IST
जिले के गांव घिलौड़ कलां में रविवार को चार दोस्तों का एक ही चिता में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कांग्रेस विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलवान सिंह रंगा, जो एक टाइल फैक्ट्री चलाते हैं, उनके बेटे सोमबीर उर्फ मोनू (27) अपने दोस्तों दीपांकर उर्फ बबलू (27), अंकित (22) और लोकेश (21) के साथ शनिवार को घर लौट रहे थे।
कटरा-एक्सप्रेस-वे पर रुखी गांव के पास उनकी कार गलत दिशा से आ रहे एक रोड रोलर से टकरा गई। इस हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सोनीपत के बरोदा थाने की पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर रविवार को परिजनों को सौंप दिया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांव में चारों दोस्तों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार में रोहतक शहर से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा, कलानौर से विधायक शकुंतला खटक, पूर्व राज्यसभा सांसद शादीलाल बतरा, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, जयदीप धनखड़, कुलदीप नंबरदार, शहरी अध्यक्ष कुलदीप उर्फ केडी, हेमंत बख्शी, पूर्व पार्षद कदम सिंह अहलावत, गुलशन ईशपुनियानी, सूरजमल किलोई, अनिल कुमार, भाजपा नेता संचित नांदल सहित करीब एक हजार ग्रामीण उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।