Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rohtak News
›
Municipal Corporation will do night sweeping in Rohtak, proposal will come in the House meeting on June 12
{"_id":"6843dd110c6d09c4780acd35","slug":"video-municipal-corporation-will-do-night-sweeping-in-rohtak-proposal-will-come-in-the-house-meeting-on-june-12-2025-06-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोहतक में नाइट स्वीपिंग कराएगा नगर निगम, 12 जून को सदन की बैठक में आएगा प्रस्ताव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक में नाइट स्वीपिंग कराएगा नगर निगम, 12 जून को सदन की बैठक में आएगा प्रस्ताव
रोहतक ब्यूरो
Updated Sat, 07 Jun 2025 12:02 PM IST
Link Copied
रोहतक की बदहाल सफाई व्यवस्था को पटरी पर जाने के लिए नगर निगम नाइट स्वीपिंग कराएगा। इसके लिए सदन की 12 जून को जिला विकास भवन में बैठक होगी, जिसमें प्रस्ताव लाया जाएगा। शुक्रवार को मेयर की अध्यक्षता में अधिकारियों संग हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। साथ ही हिसार की तर्ज पर फाउंटेन चौक बनाए जाएंगे, जिसके लिए छह सदस्यीय अधिकारियों की टीम हिसार रवाना हुई।
मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने बताया कि 2023 में नगर निगम ने शहर की सड़कों व गलियों की सफाई का 49 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया था। पुराने ठेकेदार ने टेंडर प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट ने अगले आदेशों तक स्टे आर्डर जारी कर रखे हैं। ऐसे में नगर निगम नया टेंडर नहीं कर पा रहा है। बैठक में तय हुआ कि नगर निगम के अधिकारी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखकर नाइट स्वीपिंग का टेंडर लेकर आएं। क्योंकि हाईकोर्ट ने जिस टेंडर को लेकर स्टे आर्डर जारी किए हैं, उसके तहत केवल दिन में सफाई कार्य हो सकता था।
हिसार टीम हुई रवाना, गेट व फाउंटेन चौक को देखकर आएगी
दोपहर निगम आयुक्त डा. आनंद शर्मा, संयुक्त आयुक्त नमिता सिंह, कार्यकारी अभियंता नवीन धनखड़, एमई शांत सुहाग, सत्यव्रत व जेई सूर्य धनखड़ हिसार के लिए रवाना हुए। शाम को हिसार निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की और नवनिर्मित गेट व फाउंटन चौक देखा। शहर को सुंदर बनाने के लिए रोहतक निगम प्रशासन भी ऐसे चौक व चौराहे बनाने पर विचार करेगा।
सार्वजनिक शौचालय को लेकर नए सिरे से टेंडर की तैयारी
शहर के सार्वजनिक शौचालय संचालन के निजी कंपनी को दिए जाएं या विज्ञापन पॉलिसी लागू कर संचालन करवाया जाए। यह निर्णय निगम अभी नहीं ले पा रहा है। बताया जा रहा है कि पिछली बार निगम ने 117 सार्वजनिक शौचालयों को संचालन के लिए साढ़े 4 करोड़ में निजी एजेंसी को दिए थे। अबकी बार टेंडर में 6 करोड़ के करीब अनुमानित लागत पहुंच गई है। ऐसे में निगम आयुक्त ने टेंडर पर पुनर्विचार करने के लिए इंजीनियरिंग ब्रांच को कहा है।
दो माह कार्यकाल के पूरे होने पर निगम के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की गई। तय किया नाइट स्वीपिंग का नया टेंडर जारी किया जाए। साथ ही 12 जून को सदन की बैठक बुलाने पर निर्णय लिया गया है। -रामअवतार वाल्मीकि, मेयर नगर निगम।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।