Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Case of snatching cash by pouring chilli powder in eyes in Sonipat, police searched CCTV
{"_id":"6763f29e35398ea4af04efa8","slug":"video-case-of-snatching-cash-by-pouring-chilli-powder-in-eyes-in-sonipat-police-searched-cctv","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में आंखों में मिर्च पाउडर डालकर नकदी छीनने का मामला, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में आंखों में मिर्च पाउडर डालकर नकदी छीनने का मामला, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
सोनीपत के ओल्ड डीसी रोड स्थित मसद मोहल्ला में एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ पर नकदी जमा कर रहे रेडीमेड गारमेंट्स दुकानदार से नकदी छीनने वाले युवक की तलाश को पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस ने युवक का पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले। जिसमें युवक भागता दिख रहा है। पुलिस ने उसकी पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है।
रेलवे रोड स्थित न्यू कॉलोनी निवासी गौरव ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि वह अपने पिता बलदेव के साथ कच्चे क्वार्टर मार्केट में नाइस मेन्स वियर के नाम से रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाते हैं। वह बुधवार रात करीब नौ बजे 52 हजार रुपये लेकर ओल्ड डीसी रोड पर स्थित एटीएम बूथ पर जमा कराने गए थे। उन्हें राशि थोक विक्रेता पंजाब के लुधियाना निवासी सोनू चोपड़ा के खाते में जमा करानी थी।
जब वह एटीएम बूथ के अंदर मशीन में नकदी जमा कर रहे थे तो एक युवक आया था। युवक उनकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर उनसे 26 हजार रुपये छीन ले गया था। बाकी 26 हजार रुपये उनके पास रह गए थे। उन्होंने आंखों में मिर्च पाउडर डालने के बाद भी युवक को बाकी रुपये नहीं छीनने दिए थे। जिसके चलते राशि बच गई थी। पुलिस ने मामले में नकदी छीनने का मुकदमा दर्ज कर लिया।
मामले में कार्रवाई करते हुए वीरवार को पुलिस टीम ने युवक के साथ क्षेत्र की दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला। इनमें नकदी छीनने वाला संदिग्ध युवक भागता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले ली है। पुलिस टीम युवक का सुराग लगा रही है।
दुकानदार से नकदी छीनने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी की फुटेज खंगाली है। जिसमें संदिग्ध भागता दिखा रहा है। पुलिस उसके बारे में सुराग जुटा रही है। उसका जल्द पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा। -इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, थाना प्रभारी, सिविल लाइन सोनीपत।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।