Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Contract sanitation workers took out a semi-nude procession in Sonipat for their pending wages
{"_id":"67b59ba0507fa1267f0bebae","slug":"video-contract-sanitation-workers-took-out-a-semi-nude-procession-in-sonipat-for-their-pending-wages","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में बकाया वेतन के लिए संविदा सफाई कर्मियों ने अर्द्धनग्न होकर निकाला जुलूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में बकाया वेतन के लिए संविदा सफाई कर्मियों ने अर्द्धनग्न होकर निकाला जुलूस
नगर पालिका कर्मचारी संघ सोनीपत इकाई के आह्वान पर संविदा सफाई कर्मियों ने बुधवार दोपहर अर्धनग्न होकर शहर में जुलूस निकाला। उन्होंने सरकार व निगम प्रशासन से चार माह से बकाया वेतन की मांग की। उनका आरोप है कि वेतन न मिलने से फाइनेंसरों ने उन्हें तंग करना शुरू कर दिया है। बच्चों को स्कूलों से बाहर किया जा रहा है। दुकानदारों ने सामान देना बंद कर दिया है।
जिला प्रधान राजाभाई ने बताया कि सफाई का टेंडर खत्म होने के बाद उन्हें सूचना तक नहीं दी गई थी। पश्चिमी क्षेत्र के साथ पूर्वी क्षेत्र में भी 27 अगस्त 2024 को टेंडर खत्म होने के बावजूद निगम प्रशासन की तरफ से उनसे काम लिया गया। काम के बदले उन्हें वेतन जारी नहीं किया है। चार माह का वेतन बकाया है। अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हो रही है।
इकाई प्रधान भारत कंडेरा ने बताया कि पिछले महीने नगर निगम के संविदा सफाई कर्मियों ने हड़ताल की थी। निगम आयुक्त हर्षित कुमार के आश्वासन पर उन्होंने 22वें दिन हड़ताल को संपन्न किया था। उस समय उन्हें आश्वासन दिया गया था कि 5 फरवरी तक एक माह का वेतन दिया जाएगा। 15 फरवरी तक बकाया सारा वेतन दिया जाएगा। उसके बाद भी आज तक उन्हें वेतन जारी नहीं किया गया है। जिससे संविदा सफाई कर्मियों की परेशानी बढ़ गई है। इस दौरान इकाई सचिव अनिल, युधिष्ठिर, राहुल, मुकेश कर्मा, सुनील, हरिदर्शन, दीपक, अमित, बिजेंद्र, राकेश, अजीत, रिंकू भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।