{"_id":"692ec359a729bfeec8035742","slug":"video-crushing-season-begins-at-sugar-mill-2025-12-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू कराने की मांग, गन्ना किसानों ने किया पैदल मार्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू कराने की मांग, गन्ना किसानों ने किया पैदल मार्च
चीनी मिल में पेराई सत्र चालू न किए जाने व अन्य मांगों को लेकर गन्ना उत्पादक किसानों ने प्रदर्शन किया। छोटूराम धर्मशाला से किसान गोहाना रोड पर पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय में पहुंचे। उन्होंने मिल के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। लघु सचिवालय में पहुंचे किसानों को 4 दिसंबर को चीनी मिल में गन्ने की पेराई शुरू करने का आश्वासन दिया।
भारतीय किसान यूनियन एकता (सिद्धपुर) के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पहल ने बताया कि किसान अनेक बार चीनी मिल को चालू कराने की मांग को लेकर सरकार से लेकर अधिकारियों तक मिल चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार की ओर से उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। खेतों में गन्ने की फसल पक कर खड़ी है। चीनी मिल में पेराई शुरू न होने की वजह से गन्ने की कटाई व छिलाई शुरू नहीं हो पाई है। लघु सचिवालय में पहुंचने के बाद किसानों ने उपायुक्त के सामने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। किसानों का यह भी आरोप है कि चीनी मिल में मशीनों की रिपेयरिंग टेंडर में घोटाला हुआ है और घोटाले में अधिकारियों से लेकर मंत्री तक शामिल है। इसी कारण हर साल नवंबर माह में चालू होने वाला मिल अभी तक बंद है। जिसकी वजह से किसानों की परेशानी बढ़ रही है।
4 दिसंबर को शुरू होगा पेराई सत्र
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि 4 दिसंबर को प्रात: 11:30 बजे चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल आहुलाना के पेराई सत्र 2025-26 को शुभारंभ किया जाएगा। दोपहर बाद 2:30 बजे सहकारी चीनी मिल सोनीपत के पेराई सत्र 2025-26 का भी शुभारंभ किया जाना। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। भ्रष्टाचार के आरोपों पर उपायुक्त ने कहा कि सभी तथ्यों पर जांच की जाएगी और किसानों को गन्ना पेराई के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।