{"_id":"6763f0f2d4fabffad400e494","slug":"video-players-showing-their-talent-in-the-state-level-tang-sudo-competition-in-sonipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में राज्य स्तरीय तांग सूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में राज्य स्तरीय तांग सूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा
सोनीपत में कोर्ट रोड स्थित एसएम हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 15वीं राज्य स्तरीय तांग सूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में विभिन्न जिले के करीब 150 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे है। प्रतियोगिता का में खिलाड़ियों की प्रतिभा के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
आयोजक मनोज जांगडा ने बताया कि प्रतियाेगिता में अंडर-10, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मार्स्टस, ब्लैक बेल्ट व अन्य स्पर्धाओं के मुकाबले कराए जा रहे हैं। जिसमें राज्य भर से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। एक दिवसीय प्रतियोगिता में छोटे से लेकर मास्टर्स तक के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रहे है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता रहे उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन 15वी राष्ट्रीय तांग सूडो प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना है। साथ ही उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर अपनी योग्यता को निरंतर निखारते रहना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।