{"_id":"68ff61dac79978103500d9f9","slug":"video-ultrasound-facility-started-in-civil-hospital-2025-10-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: नागरिक अस्पताल में चार साल बाद फिर अल्ट्रासाउंड की सुविधा हुई शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: नागरिक अस्पताल में चार साल बाद फिर अल्ट्रासाउंड की सुविधा हुई शुरू
जिला नागरिक अस्पताल में चार साल बाद सोमवार को फिर से अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई है। इससे गर्भवती महिला व अन्य मरीजों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। अस्पताल के कक्ष नंबर 51 में अल्ट्रासाउंड केंद्र बनाया गया है। विधायक निखिल मदान ने जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया।
अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के लिए विधायक ने विधानसभा के बजट सत्र में मांग उठाई थी। अब सरकार ने उसी मांग को पूरा करते हुए करीब 1.04 करोड़ रुपये से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है। सरकार ने जून में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. धर्मेंद्र यादव की नियुक्ति कर दी थी। अब रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निशुल्क अल्ट्रासाउंड किए जाएंगे। इस सुविधा के शुरू होने से विशेषकर गर्भवती महिलाओं और जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलेगा।
जिला नागरिक अस्पताल से सितंबर 2021 में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रीटा गोयल का रोहतक तबादला हो गया था। उसके बाद से कोई दूसरा रेडियोलॉजिस्ट नहीं मिलने पर अल्ट्रासाउंड केंद्र को बंद करके वहां एक्स-रे की सुविधा शुरू कर दी गई थी।अस्पताल में गर्भवती के अलावा अन्य मरीजों के मुफ्त अल्ट्रासाउंड किए जाते थे। प्राइवेट सेंटर पर अल्ट्रासाउंड के लिए 700 से 1000 रुपये लिए जाते हैं।
स्त्री रोग विशेषज्ञ ने दो माह लिया था प्रशिक्षण
जिला नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालन के लिए रेडियोलॉजिस्ट की मांग की जा रही थी। जुलाई 2024 में मुख्यालय ने स्त्री रोग विशेषज्ञ को अल्ट्रासाउंड करने का प्रशिक्षण दिलाने की मंजूरी दी थी। गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. ज्योत्सना को दो माह के प्रशिक्षण के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया था। उसके बाद डॉ. ज्योत्सना को पदोन्नत करके सिविल सर्जन बना दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।