{"_id":"693971b62a085554e50f6fa0","slug":"video-deputy-chief-minister-mukesh-agnihotri-enjoyed-water-sports-at-gobind-sagar-lake-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स का लिया आनंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स का लिया आनंद
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मंडी जाते हुए कुछ समय के लिए बिलासपुर गोबिंद सागर झील पहुंचे, जहां उन्होंने झील में संचालित की जा रही वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का आनंद लिया। उप मुख्यमंत्री के झील पहुंचते ही स्थानीय प्रशासन और जल क्रीड़ा प्रबंधन टीम ने उनका स्वागत किया और झील में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी प्रदान की। झील में क्रूज पर से उप मुख्यमंत्री ने पूरे क्षेत्र का जायजा लिया और बिलासपुर में पर्यटन गतिविधियों के तेजी से बढ़ते दायरे की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश को साहसिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत है और बिलासपुर इस दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रहा है। कहा कि गोबिंद सागर झील में उपलब्ध क्रूज, शिकारा, स्पीड बोट और वाटर स्कूटर जैसी सुविधाएं न केवल पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव प्रदान कर रही हैं, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध करा रही हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और जल क्रीड़ाओं की संभावनाएं मिलकर इसे प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने में सक्षम हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने जिला प्रशासन बिलासपुर के योजनाबद्ध और सुरक्षित जल क्रीड़ा प्रबंधन की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गोबिंद सागर झील को पर्यटन का मॉडल डेस्टिनेशन बनाने के लिए प्रशासन और स्थानीय प्रबंधन की ओर से किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।