{"_id":"6899c461881fef4f11074678","slug":"video-world-scarf-day-celebrated-in-government-excellence-college-chamba-2025-08-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chamba: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा में मनाया विश्व स्कार्फ दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा में मनाया विश्व स्कार्फ दिवस
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा में विश्व स्कार्फ दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान कॉलेज परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक, बौद्धिक और रचनात्मक प्रतियोगिताएं हुईं जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मदन गुलेरिया मुख्यातिथि के रूप उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्काउटिंग के मूल्यों, अनुशासन, टीम वर्क और सेवा भाव के महत्व पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। कॉलेज के रोवर लीडर डॉक्टर संतोष कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रोवर और रेंजर भविष्य में और भी बेहतर कार्य करेंगे। रेंजर लीडर डॉक्टर शिवानी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन किया। इस अवसर पर पोस्टर बनाओ, नारा लेखन, भाषण तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया, जिसमें टीम ई प्रथम स्थान पर तथा टीम ए द्वितीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में तमन्ना प्रथम और तरुण दूसरे स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राहुल प्रथम और सलीमा ने दूसरा स्थान हासिल किया तथा स्लोगन प्रतियोगिता में सलीमा पहले तथा शरण दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉक्टर पूनम, प्रोफेसर सुमित, डॉक्टर विजय, डॉक्टर विदुषी प्रोफेसर शिल्पा प्रोफेसर निशा रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।