एनआईटी हमीरपुर में चौथे अंतराष्ट्रीय सम्मेलन आईसीएनएएओ-2024 का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। एनआईटी हमीरपुर के गणित और वैज्ञानिक कंप्यूटिंग विभाग की ओर से 17 से 19 अक्तूबर तक इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न देशों से लगभग 200 प्रतिभागी एवं 42 वक्ता भाग ले रहे हैं। भारत के साथ जर्मनी, इटली, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका जैसे देशों के प्रतिभागी एवं विषय विशेषज्ञ इस सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में पहुंचे हैं। गणितज्ञ आईआईटी मद्रास के प्रो. एस पोनुसामी रहे। सम्मेलन का लक्ष्य एनालिसिस और ऑप्टिमाइजेशन के क्षेत्र में वर्तमान अनुसंधान एवं विकास, भविष्य में उपयोगिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान एवं विचार मंथन करना है। पहले दिन सम्मेलन में डीप लर्निंग से इमेज प्रोसेसिंग और मेडिकल इमेज प्रोसेसिंग पर शोध प्रस्तुत किए गए। इस सम्मेलन में शोधार्थी एवं विद्वान ज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे, जिससे शोधार्थियों को भविष्य में अपने शोध के लिए एक नई दिशा मिलेगी, जो देश को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभा सकती है। कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञों की व्याख्यान के साथ शोधार्थियों की ओर से 130 शोध पत्र व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ लगभग 30 से 40 शोध पत्र ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत होंगे। इस दौरान जिनसंन यूनिवर्सिटी प्रो. ई मॉल्कोव्स्की वौर एमआईटी लिंकन यूएसए से प्रो सुंदरमुर्थी ने अपने अहम विचार पेश किए। समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी मद्रास के प्रो. एस पोनुसामी ने कहा कि यह सम्मेलन ऑप्टिमाइजेशन और एनालिसिस पर शोध और विमर्श की अपार संभावनाएं हैं। यह सम्मेलन विश्वभर के विद्यार्थियों के इस विषय पर नवाचार के आदान प्रदान का मौका है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्यूएच अंसारी ने कहा कि हिमाचल में इस स्तर की पहली कार्यशाला आयोजित हो रही है। एनआईटी हमीरपुर में विशवभर से शोधार्थी पहुंचे हैं और एनालिसिस और ऑप्टिमाइजेशन पर विमर्श हो रहा है। यह संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है। मशीन लर्निग और आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस और डीप लर्निंग का आधार ही एनालिसिस और ऑप्टिमाइजेशन है। सम्मेलन में इस विषय पर शोध प्रस्तुत किए जा रहे, जोकि हर क्षेत्र में एनालिसिस और ऑप्टिमाइजेशन की सार्थकता हो पेश करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।