{"_id":"69185a10ce8c15e307090698","slug":"video-new-revelations-in-the-case-of-the-police-station-in-charge-being-run-over-by-a-vehicle-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में नया खुलासा, आरोपी के साथ गाड़ी सवार थे पांच लोग, जानें क्या बोले एसपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में नया खुलासा, आरोपी के साथ गाड़ी सवार थे पांच लोग, जानें क्या बोले एसपी
सदर थाना के तहत दुगनेहड़ी में नाके के दौरान थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी के साथ इस गाड़ी में पांच लोग सवार थे। इनमें से एक महिला शामिल थी। चारों लोग ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव निकले हैं, जबकि महिला का ड्रग टेस्ट सदर थाना में किया जा रहा है। बीती गुरुवार देररात को मुख्य आरोपी रशिक को गिरफ्तार किया गया था तथा 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रशिक पुत्र दिनेश कुमार निवासी गांव लाहलड़ी वार्ड नंबर-11 डाकघर डुग्घा तहसील व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। बता दें, चिट्टा सहित मादक पदार्थों की बड़ी खेप सप्लाई होने की सूचना पर नशा सप्लायर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 13 नवंबर को सुबह के समय दुगनेहड़ी के पास नाका लगा रखा था। पुलिस ने गाड़ी सड़क के बीच लगातर सामने से आ रहे वाहन को रोकने का इशारा किया। इसे रशिक कुमार चला रहा था। वाहन चालक ने गाड़ी को पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास किया्र, जिसमें पुलिसकर्मी सतर्कता से एक तरफ हो गए। इस दौरान चालक ने गाड़ी पीछे की और भागने का प्रयास करने लगा। एसएचओ की चेतावनी के बाद भी चालक नहीं रुका और अपनी गाड़ी फिर पुलिस की तरफ तेजी से बढ़ाते हुए एसएचओ के पांव पर चढ़ा दी। एसएचओ ने गाड़ी के दोनों टायरों पर फायर किए लेकिन चालक नहीं रुका। बाद में एक जगह पर गाड़ी खड़ी कर आरोपी फरार हो गया। पुलिस को गाड़ी की सूचना मिली तो मौके पर जाकर देखा गया। पुलिस को गाड़ी के अंदर से मोबाइल तथा लेडी पर्स मिला है। गाड़ी में पांच लोगों के सवार होने की बात सामने आई है। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाले आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। इसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। गाड़ी में पांच लोग सवार थे जिनमें एक महिला भी शामिल है। चार लोग ड्रग डिटेक्शन टेस्ट में नशे के आदी निकले हैं। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।