{"_id":"6868e6cb67ff44fb580e7be7","slug":"video-camp-organized-for-tuberculosis-checkup-at-primary-health-center-raja-ka-talab-2025-07-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kangra: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजा का तालाब में क्षय रोग की जांच के लिए लगाया शिविर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजा का तालाब में क्षय रोग की जांच के लिए लगाया शिविर
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत देश भर में निक्षय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजा का तालाब में क्षय रोग(टीवी) की जांच के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान धर्मशाला से आए एक्स-रे तकनीशियन अंतरिक्ष डोगरा, विपिन कुमार, हैंड हेल्ड मोबाइल बैन के माध्यम से लोगों के एक्स-रे लिए गए। इस दौरान टीवी की जांच भी गई। एक बजे तक 70 लोगों के छाती के एक्स-रे व सिवाई(साएं) टीवी की जांच की जा चुकी थी। इस मौके पर बीएमओ फतेहपुर रिचा महरोत्रा, बीपीएम जीवन कुमार, स्वास्थ्य शिक्षक राजिंदर धीमान, ब्लॉक एकाउंटेंट प्रवीण सिंह, एसटीएस पंकज कुमार, सीएचओ अमनीष कौर, पूजा ठाकुर, शिवानी शर्मा, सुनीता देवी, फीमेल वर्कर दीपिका, आशा फैसलीटेटर किरण कुमारी, रेणु कुमारी, अमृता कौंडल, नीतू कुमारी, नरेश कुमार वाला सहित अन्य भी मौजूद रहे। फार्मेसी ऑफिसर बलविंदर कुमार सोनू, ने बताया कि छाती के एक्सरे व सिवाई(साएं) टीवी की जांच के दौरान लक्षण पाए जाने वाले मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित को जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।