{"_id":"68d78be73e9f5102410c5dd8","slug":"video-sports-started-at-government-excellence-senior-secondary-school-ludhiana-2025-09-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"सिरमौर: राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुधियाना में हुआ खेलों का आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरमौर: राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुधियाना में हुआ खेलों का आगाज
संगडाह जोन की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के विद्यार्थियों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शनिवार को राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुधियाना में शुभारंभ हुआ। खेलकूद प्रतियोगिताओं के जोन प्रभारी कपिल मोहन ठाकुर ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में संगड़ाह जोन के 18 विद्यालय भाग ले रहे हैं। इनमें से 13 विद्यालयों के 150 छात्र लुधियाना में पहुंच चुके हैं और उनका ट्रायल के माध्यम से ही आज जोन स्तर पर जिला स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छात्राएं 28 सितंबर को पहुंचेगी और उनका ट्रायल 29 सितंबर को करवाया जाएगा। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुधियाना की विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सिंपल ठाकुर ने किया गया। इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता के प्रबंधक सचिव ईश्वर चंद शर्मा, संगड़ाह जॉन के खेलकूद प्रभारी कपिल मोहन ठाकुर, देवपाल सिंह, जोगेंद्र चौहान, दिनेश शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों से आए हुए खेल प्रशिक्षक समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।