{"_id":"6933bb0905b53c726a0ef8e5","slug":"video-many-migrants-living-without-verification-in-kuthera-kherla-police-report-suspicious-activity-2025-12-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: कुठेड़ा खेरला में बिना सत्यापन रह रहे कई प्रवासी, संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस में शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: कुठेड़ा खेरला में बिना सत्यापन रह रहे कई प्रवासी, संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस में शिकायत
ऊना जिले के गांव कुठेड़ा खेरला में एक निजी स्कूल के बाहर कुछ प्रवासी युवकों के संदिग्ध रूप से घूमने का मामला सामने आया है। अभिभावकों ने तुरंत इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की। प्रधानाचार्य रश्मि राजपूत ने बताया कि दो व्यक्तियों को स्कूल की तरफ झांकते देखा गया है। वहीं पंचायत प्रधान शालिनी गोस्वामी ने बताया कि कुल 13 प्रवासी, जो अपने आप को पश्चिम बंगाल निवासी बताते हैं, 6 नवंबर से किराये पर रह रहे हैं, लेकिन अब तक पुलिस सत्यापन नहीं करवाया है। कोई पहचान पत्र भी नहीं दिखा पाए हैं। पंचायत अब मकान मालिकों को नोटिस जारी करेगी। नेहरी-नौरंगा क्षेत्र से लापता बच्ची का सुराग नहीं मिलने के बीच स्कूल के बाहर ऐसी गतिविधि होने से अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। स्थानीय निवासी गौरव शर्मा, कार्तिक सोंखला, राहुल कुमार और शालिनी शर्मा ने सुरक्षा को लेकर आपत्ति जताई है। डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि मामला उनके ध्यान में हैं, वे खुद मौके पर जाकर जांच करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।