Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Thanakalan Panchayat representatives came out in support of Dr. Atul Rana and handed over a memorandum to the police station in-charge
{"_id":"686634cf191d67375f070bea","slug":"video-thanakalan-panchayat-representatives-came-out-in-support-of-dr-atul-rana-and-handed-over-a-memorandum-to-the-police-station-in-charge-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: डॉ. अतुल राणा के समर्थन में उतरे थानाकलां पंचायत प्रतिनिधि, थाना प्रभारी को सौंपा मांगपत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: डॉ. अतुल राणा के समर्थन में उतरे थानाकलां पंचायत प्रतिनिधि, थाना प्रभारी को सौंपा मांगपत्र
बंगाणा उपमंडल के सिविल व थानाकलां अस्पताल में सेवाएं दे रहे वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल राणा के समर्थन में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि और समाज के प्रबुद्ध लोग एकजुट होकर थाना बंगाणा पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने सोशल मीडिया पर डॉ. राणा के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों और बदनाम करने की साजिश को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रोहित चौधरी को मांगपत्र सौंपा और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधियों ने डॉ. अतुल राणा के कोविड काल के दौरान दिए गए अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उस समय भी संक्रमित मरीजों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी, जब अधिकांश लोग अपने घरों में बंद थे। प्रतिनिधियों ने बताया कि डॉ. राणा ने अपनी पांच वर्षीय संतान को घर छोड़कर दिन-रात संक्रमितों की सेवा की और अपने बेटे से केवल खिड़की से देखकर ही दुलार करते थे, ताकि संक्रमण का खतरा न हो। प्रतिनिधियों में प्रधान स्वर्ण सिंह, उपप्रधान सुरेंद्र हटली, प्रधान विजय शर्मा, अनीता राणा, महिंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य, सुदेश शर्मा, किशोरी हटली, चरणजीत शर्मा, संजीव मिंटू, मदन राणा, मदन गोपाल शर्मा सहित करीब चार दर्जन पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहे। प्रतिनिधियों ने कहा कि कुछ शरारती तत्व अपने निजी स्वार्थों के चलते डॉ. राणा को बदनाम करने में लगे हैं, जो कि समाज सेवा में लगे व्यक्ति के मनोबल को तोड़ने का प्रयास है। उन्होंने चेताया कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जनआक्रोश बढ़ सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।