{"_id":"68272097f15d3a4d5801cb2c","slug":"video-una-the-fair-of-gugga-jahar-veer-will-start-from-sunday-may-18-in-chaksarai-2025-05-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: चकसराये में गुग्गा जाहर वीर के मेले का आयोजन 18 मई रविवार से शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: चकसराये में गुग्गा जाहर वीर के मेले का आयोजन 18 मई रविवार से शुरू
जिला ऊना के उपमंडल अंब की पंचायत चकसराये में स्थित लगभग 250 वर्ष पुराना प्रसिद्ध शक्ति पीठ, गुग्गा जाहर वीर जी का मंदिर, श्रद्धा और आस्था का केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर में हर रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आकर माथा टेकते हैं। अब इस ऐतिहासिक मंदिर में वार्षिक गुग्गा जाहर वीर जी के मेले का शुभारंभ रविवार, 18 मई से किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले की तैयारियां जोरों पर हैं और इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। गुग्गा मंदिर न सिर्फ ऊना जिले के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है, बल्कि पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी सैकड़ों श्रद्धालु यहां विशेष रूप से दर्शन करने पहुंचते हैं। गुग्गा जाहर वीर जी का जन्म राजस्थान के चुरू जिले के दत्तखेड़ा गांव में हुआ था। उन्हें सांपों के देवता के रूप में पूजा जाता है। मान्यता है कि वे सांपों को नियंत्रित करने की शक्ति रखते हैं और विषैली घटनाओं से लोगों की रक्षा करते हैं। गुग्गा वीर जी के भक्त यह मानते हैं कि उनकी कृपा से सांपों के काटने से सुरक्षा मिलती है और उनका आशीर्वाद जीवन में सुख-शांति लाता है। मेले के दौरान विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। मेले में स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी राज्यों से भी व्यापारियों और साधु-संतों के आने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक उत्सव का माहौल बनता है। प्रशासन और ग्राम पंचायत की ओर से भी मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था शामिल है। यह मेला श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।