Hindi News
›
Video
›
India News
›
Ahmedabad Plane Crash: Controversial statement regarding Vishwas Kumar Ramesh, the only passenger who survived
{"_id":"685658e1102145e0f40fdbf3","slug":"ahmedabad-plane-crash-controversial-statement-regarding-vishwas-kumar-ramesh-the-only-passenger-who-survived-2025-06-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ahmedabad Plane Crash: हादसे में बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश को लेकर विवादित बयान।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ahmedabad Plane Crash: हादसे में बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश को लेकर विवादित बयान।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 21 Jun 2025 12:31 PM IST
अहमदाबाद विमान हादसे में चमत्कारी रूप से बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश को लेकर बॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ऐसा बयान दे दिया जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से विश्वास पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि उन्हें मानसिक इलाज की जरूरत है। मामला गरमाने पर उन्होंने तुरंत ट्वीट डिलीट किया और माफी मांगी।दरअसल 12 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे में जहां 270 लोगों की जान चली गई, वहीं विश्वास कुमार रमेश एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो इस भीषण त्रासदी से जीवित बाहर निकले। इस चमत्कारिक बचाव ने पूरे देश को भावुक कर दिया।
लेकिन इसी दौरान सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने एक विवादित ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि विश्वास झूठ बोल रहे हैं और उनका विमान हादसे से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सवाल उठाते हुए लिखा था कि क्या किसी ने वाकई पुष्टि की है कि विश्वास उस विमान में थे? साथ ही उन्होंने उनकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाए और लिखा कि अगर यह झूठ है तो विश्वास को जेल या पागलखाने भेज देना चाहिए।सुचित्रा का ये ट्वीट तेजी से वायरल हुआ और यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया। कई पत्रकारों और आम लोगों ने सबूतों के साथ बताया कि विश्वास वास्तव में उस विमान में सवार थे और इस बात की पुष्टि अस्पताल और एयर इंडिया द्वारा की गई है।
लोगों ने सुचित्रा पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि एक ऐसे व्यक्ति पर इस तरह के आरोप लगाना बेहद अमानवीय है जो पहले ही गहरे सदमे से गुजर रहा है।सुचित्रा को माफी मांगनी पड़ी...बवाल बढ़ता देख सुचित्रा ने आखिरकार अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और एक नया पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने लिखा कि उन्हें एक दोस्त से मिली जानकारी पर भरोसा करके यह ट्वीट किया था, लेकिन वो मानती हैं कि बिना पुष्टि के ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'मैंने एयर इंडिया हादसे में बचे शख्स पर किया गया पिछला ट्वीट हटा लिया है। लगता है कि मुझे गुमराह किया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।