Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Bandh: Pappu Yadav was not allowed to ride Rahul Gandhi's chariot, MP reacts.
{"_id":"686f5977450c0d5a6100ee3c","slug":"bihar-bandh-pappu-yadav-was-not-allowed-to-ride-rahul-gandhi-s-chariot-mp-reacts-2025-07-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Bandh: राहुल गांधी के रथ पर पप्पू यादव को नहीं चढ़ने दिया गया, सांसद ने दी प्रतिक्रिया।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Bandh: राहुल गांधी के रथ पर पप्पू यादव को नहीं चढ़ने दिया गया, सांसद ने दी प्रतिक्रिया।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 10 Jul 2025 11:41 AM IST
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस को नेता कन्हैया कुमार को पटना में आयोजित प्रोटेस्ट मार्च के दौरान राहुल के रथ पर जगह नहीं मिली थी। इस पर पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मैं गिर गया था और मुझे बैक में चोट भी लग गई थी। वहां पर हर दल के एक नेता मौजूद थे। और जहां तक मेरे अपमान का सवाल है तो जनता के लिए एक नहीं लाखों अपमान मुझे स्वीकार्य है। जनता से बढ़कर कोई नहीं है।दरअसल बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में बुधवार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा वोटर लिस्ट की गहन जांच के खिलाफ बंद का आह्वान किया गया था। इस दौरान विपक्षी नेताओं द्वारा एक प्रोटेस्ट मार्च किया गया था। इस मार्च के दौरान राहुल गांधी के रथ पर चढ़ने से पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को रोक दिया गया था।
विपक्ष के बंद से आम जनजीवन प्रभावित रहा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना पहुंचे और उनके द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) महासचिव एमए बेबी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के डी राजा और भाकपा (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल हुए। विपक्षी इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं ने एक विशाल जुलूस के रूप में पटना में चुनाव आयोग दफ्तर तक पहुंचने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें कुछ मीटर दूर शहीद स्मारक के सामने रोक दिया गया।
पुलिस अधीक्षक (पटना मध्य) दीक्षा ने बताया, ‘‘प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों के प्रवेश को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए थे। विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर स्थिति को प्रभावी ढंग से संभाला गया।’’ विपक्षी नेताओं ने एक खुले वाहन में सवार होकर आगे बढ़ते हुए मांग की कि विपक्ष जिसे ‘वोटबंदी’ कह रहा है, उसे तत्काल वापस लिया जाए। विपक्षी नेताओं ने इसे ‘नोटबंदी’ तुल्य करार दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।