Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar SIR News: Rahul Gandhi meets 'dead' voters, Bihar politics heats up, JDU gives this advice!
{"_id":"689d1494ffb9da336106ca66","slug":"bihar-sir-news-rahul-gandhi-meets-dead-voters-bihar-politics-heats-up-jdu-gives-this-advice-2025-08-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar SIR News : 'मृत' मतदाताओं से मिले राहुल गांधी, गरमाई बिहार की राजनीति जेडीयू ने दी ये नसीहत!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar SIR News : 'मृत' मतदाताओं से मिले राहुल गांधी, गरमाई बिहार की राजनीति जेडीयू ने दी ये नसीहत!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 14 Aug 2025 04:11 AM IST
Link Copied
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज बिहार के कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात की है जिनका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान कथित तौर पर इस आधार पर मतदाता सूची से हटा दिया गया कि उनकी मौत हो चुकी है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर से संबंध रखने वाले कुछ लोगों ने आज उनसे मुलाकात की। जिनसे मुलाकात का वीडियो राहुल गांधी ने एक्स पर साझा किया है। हालांकि जैसे ही राहुल गांधी ने इन लोगों से मुलाकात की तो उसके बाद इस सियासत भी तेज हो गई है.. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "राहुल गांधी को चाय पीने का अधिकार है, और चाय चर्चा का विषय बन जाती है... लेकिन वे कर्नाटक के मंत्री रमन्ना के साथ ब्लैक कॉफ़ी कब पिएँगे... राहुल गांधी जी, यह एसआईआर का मसौदा प्रकाशन है, इसलिए मसौदा प्रकाशन में किसी भी तरह की अनियमितता की सूचना बूथ लेवल एजेंट को दी जानी चाहिए..."उन्होंने आगे कहा, "दावों और आपत्तियों के संबंध में, किसी भी राजनीतिक दल ने कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की है; लोकतंत्र इस समय संक्रमण काल में है
राहुल गांधी ने इस वीडियो साझा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा- जीवन में बहुत दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन कभी 'मृत लोगों' के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला था। इस अनोखे अनुभव के लिए, धन्यवाद चुनाव आयोग! राहुल गांधी ने बिहार के सात मतदाताओं के एक समूह ने अपने आवास पर मुलाकात की। इन लोगों ने अपने अनुभव साझा किए कि कैसे चुनाव आयोग ने उन्हें "मृत" घोषित कर दिया और उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए।
संजय यादव ने राहुल गांधी को बताया कि वे सभी लोग तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के हैं. उन्होंने बताया, "एक बुजुर्ग महिला को जिसे मृत घोषित किया गया वो सुप्रीम कोर्ट में 6 घंटे तक अपना वोट बचाने के लिए खड़ी रहीं. हमारे पास आधिकारिक सूची भी हैं जहां इन लोगों को मृत घोषित किया गया है. हमारी मांग है कि बिहार में जिन 65 लाख मतदाताओं के नाम कटे हैं उनमें आप हमें नाम हटने का कारण बताइए."
इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "चुनाव आयोग सही जानकारी नहीं देना चाहता है. अगर वो सही जानकारी देगा तो सारा खेल खत्म हो जाएगा." इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर देश में वोट चोरी करने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी निकट भविष्य में अन्य सीट पर भी वोट चोरी के बारे में कई और खुलासे कर सकती है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।