Hindi News
›
Video
›
India News
›
Sindhu Water Treaty: Pakistan PM Shahbaz Sharif threatens India, know what he said?
{"_id":"689c655e718fe295000bca30","slug":"sindhu-water-treaty-pakistan-pm-shahbaz-sharif-threatens-india-know-what-he-said-2025-08-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sindhu Water Treaty: Pakistan के PM शहबाज शरीफ ने भारत को दी धमकी, जानें क्या कहा?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sindhu Water Treaty: Pakistan के PM शहबाज शरीफ ने भारत को दी धमकी, जानें क्या कहा?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 13 Aug 2025 03:43 PM IST
Link Copied
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को खुली धमकी दी है कि वह पाकिस्तान एक बूंद पानी भी किसी को छीनने नहीं देंगे। मंगलवार को इस्लामाबाद में एक इवेंट में शहबाज ने कहा, "मैं दुश्मन को बता देना चाहता हूं, अगर तुमने हमारे पानी को रोकने की कोशिश की, तो याद रखो, तुम एक बूंद भी नहीं ले जा सकते।"यह बयान भारत की ओर से 1960 के सिंधु जल समझौते को 23 अप्रैल को स्थगित करने के बाद आया, जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान ने बार-बार चेतावनी दी है कि पानी के प्रवाह को रोकना युद्ध की तरह होगा। शहबाज ने कहा, "अगर भारत ने ऐसी हरकत की, तो उसे ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वह पछताएगा।"पाकिस्तान ने बार-बार चेतावनी दी है कि पानी रोकने के लिए किसी भी हस्तक्षेप को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। प्रधानमंत्री शरीफ ने यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आज दुश्मन को बताना चाहता हूं कि अगर आप हमारा पानी रोकने की धमकी देते हैं तो यह बात ध्यान में रखें कि आप पाकिस्तान के पानी की एक बूंद भी नहीं छीन सकते।'शहबाज शरीफ के बयान से पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी सिंधु जल को लेकर कड़वे शब्द बोले थे। बिलावल ने सिंधु जल समझौते के स्थगन को सिंधु घाटी सभ्यता पर हमला करार दिया था और कहा कि अगर भारत ने युद्ध थोपा, तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा।
पाकिस्तानी फौज के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भी भारत को धमकी दी है। उन्होंने कहा, "हम इंतजार करेंगे कि भारत बांध बनाए और जब वह ऐसा करेगा, हम उसे तबाह कर देंगे।"मुनीर ने कहा, "सिंधु नदी भारत की जागीर नहीं है। हमारे पास भारत की नापाक साजिशों को नाकाम करने के लिए संसाधनों की कमी नहीं है।" भारत के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को मुनीर के इस बयान को परमाणु धमकी बताया था। उन्होंने कहा था कि यह पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के नियंत्रण पर सवाल उठाता है। मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा और किसी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा।उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत ने ऐसी कोई कार्रवाई की तो 'आपको फिर ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आपको पछताना पड़ेगा।'
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार भारत को सिंधु नदी के पानी को लेकर धमकी दे रहा है। एक दिन पहले सोमवार को ही पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी सिंधु जल समझौते के निलंबन को सिंधु घाटी सभ्यता पर हमला बताया और चेतावनी दी कि अगर जंग के लिए मजबूर किया गया तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा। पिछले सप्ताह के आखिर में अमेरिका के दौरे पर गए पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर ने फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित किया था। इस दौरान मुनीर ने कहा था कि अगर भारत पानी की आपूर्ति बाधित के लिए बांध बनाता है तो पाकिस्तान उसे मिसाइल से नष्ट कर देगा। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के पास मिसाइलों की कमी नहीं है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी जहर उगला और कहा कि अगली जंग बॉर्डर पर नहीं बल्कि भारत के अंदर लड़ी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।