Hindi News
›
Video
›
India News
›
Iran Israel Conflict: 282 Indians returned under Operation Sindhu, there was happiness to see at the airport.
{"_id":"685b666d08d552e3fe0524ba","slug":"iran-israel-conflict-282-indians-returned-under-operation-sindhu-there-was-happiness-to-see-at-the-airport-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Iran Israel Conflict: ऑपरेशन सिंधु के तहत वापस लौटे 282 भारतीय, एयरपोर्ट पर देखने लायक थी खुशी।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Iran Israel Conflict: ऑपरेशन सिंधु के तहत वापस लौटे 282 भारतीय, एयरपोर्ट पर देखने लायक थी खुशी।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 25 Jun 2025 08:31 AM IST
ईरान में फंसे 282 भारतीय नागरिकों को लेकर एक और विशेष उड़ान बुधवार को नई दिल्ली में सुरक्षित उतरी. इसके साथ ही ऑपरेशन सिंधु के तहत निकाले गए लोगों की कुल संख्या 2,858 हो गई. विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मशहद से नई दिल्ली पहुंची एक विशेष उड़ान से 282 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला गया.इसके साथ ही, 2858 भारतीय नागरिकों को ईरान से स्वदेश लाया गया है. यह अभियान ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच शुरू किया गया था, जिसने मंगलवार को युद्ध विराम पर सहमति बनने से पहले पिछले कुछ हफ्तों से इस क्षेत्र को जकड़ रखा था.
दिल्ली पहुंचने पर निकाले गए लोगों ने अपनी सुरक्षित निकासी के लिए भारत सरकार और ईरान में भारतीय दूतावास के प्रति अपनी राहत और आभार व्यक्त किया. एक व्यक्ति ने वहां की स्थितियों की जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में स्थिति में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि अब स्थिति बेहतर है. भारतीय दूतावास ने हमारे लिए उचित व्यवस्था की. हमें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.एक और शरणार्थी सैयद आदिल मंसूर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. वहां स्थिति सामान्य है. भारतीय दूतावास ने हमारा बहुत साथ दिया है. ग्राउंड स्टाफ ने भी बहुत मेहनत की है, मैं उनका आभारी हूं. एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद असीम ने भी यही भावना व्यक्त की, उन्होंने कहा कि हम अभी ईरान से आ रहे हैं.
भारतीय दूतावास ने हमारे लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की थी. हमें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. वापस आने वाले लोगों में भारतीय दूतावास के प्रयासों की सराहना एक आम बात थी, जिसमें से एक व्यक्ति ने कहा कि मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैं अब यहां हूं. मैं भारतीय दूतावास के अच्छे व्यवहार और सरकार का आभारी हूं. इससे पहले मंगलवार को ईरान में फंसे तीन श्रीलंकाई और दो नेपाली नागरिकों के साथ 281 भारतीय नागरिकों को लेकर एक और विशेष उड़ान सुरक्षित रूप से नई दिल्ली पहुंची. विदेश मंत्रालय की राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने निकाले गए लोगों का स्वागत किया.
ऑपरेशन सिंधु के तहत विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने ईरान से निकाले गए 281 भारतीय, 3 श्रीलंकाई और 2 नेपाली नागरिकों का गर्मजोशी से स्वागत किया. वे 24 जून को दोपहर 15 बजे मशहद से एक विशेष उड़ान से नई दिल्ली पहुंचे. विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 2576 भारतीय नागरिकों को ईरान से स्वदेश लाया जा चुका है.पत्रकारों से बात करते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसने नेपाल और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों को भी मदद दी है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।